जावरा। विधानसभा क्षैत्रान्तर्गत आने वाले असावती चौकी के गांव कुम्हारी में दलित समाज की महिला की मृत्यु होने पर गांव के दबंगों द्वारा शासकीय श्मशान में अंतिम संस्कार नहीं किए जाने का मामला सामने आया। दलित महिला का अंतिम संस्कार नहीं किए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी की हैकड़ी निकालते हुए आरोपी पर प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस थाना रिंगनोद की चौकी असावती अंतर्गत ग्राम कुम्हारी के बारे में सोशल मीडीया में इस आशय की खबर आई की दलित समाज की सुगन बाई नामक महिला की मृत्यु होने पर गाँव के दबंगो ने कुम्हारी गाँव के शासकीय शमशान घाट में अंतिम संस्कार नही होने दिया। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा द्वारा घटना की जांच कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के मार्गदर्शन में थाना रिंगनोद पुलिस टीम द्वारा रात्री में ही गाँव जाकर पीडि़त परिवार से संवाद कर पीडि़त परिवार को थाना रिंगनोद लाया गया। पीडि़त परिवार के बद्रीलाल पिता नागुलाल सुर्यवंशी एवं परिवार के व्यक्तियो से घटना के बारे में पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान पीडि़त परिवार ने बताया कि दिनांक 25 अगस्त 2024 को स्वर्गीय शंभुलाल सुर्यवंशी की पत्नी सुगन बाई की बीमार होने से मृत्यु हो गई थी। उस दिन तेज बारीश हो रही थी तथा हमारे समाज के शमशान में पतरे का शेड नही था तथा शासकीय शमशान में पतरे का शेड था। तब गाँव के नागुसिंह पिता धुलसिंह राजपूत द्वारा शासकीय शमशान में अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और हमारे समाज के शमशान घाट में खम्बे गढवाकर अस्थाई पतरे का शेड बनवा दिया। मृतक के परिजन बद्रीलाल पिता नागुलाल सुर्यवंशी की रिपोर्ट पर थाना रिंगनोद पर बीएनएस की धारा 301 तथा एससी एसटी एक्ट की धारा 3(1)(जेडए)(ए) के तहत आरोपी नागुसिंह पिता धुलसिंह निवासी कुम्हारी के खिलाफ पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.