जावरा। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने तथा आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन हरकत में आ गया है। चुनाव तथा त्यौहारों के दौरान किसी प्रकार की कोई अशांती ना फैले इसको लेकर बुधवार को स्थानीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने शहर के संवेदनशील क्षैत्रों में हथियारों के साथ फ्लैग मार्च कर असामाजिक तत्वों के दिलों में खौफ और आम जनता के दिलों में संतोष पैदा करने की कोशिश अधिकारियों ने की।
बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे शहर थाना से फ्लैग मार्च शुरु हुआ। जिसमें एडीएम , एएसपी राजेश खाखा, एसडीएम राधा महंत, सीएसपी दुर्गेश आर्मो, एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान, तहसीलदार संदीप इवने, शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादोन, आईए थाना मुनिन्द्र गौतम, कालुखेड़ा थाना प्रभारी संतोष चौरसिया, नायब तहसीलदार वैभव जैन के साथ शहर थाना, औद्योगिक क्षैत्र तथा कालूखेड़ा थानेे के सभी जवान तथा सशस्त्र सीमा बल के जवानों के साथ वज्र वाहन भी शामिल रहा। फ्लैग मार्च शहर पुलिस थाने से शुरु होकर स्टेशन चौराहा, स्टेशन रोड़, रतलामी गेट, लक्ष्मीबाई रोड़, नीमचौक, कमानी गेट, पुरानी धानमंडी, छावनी, डुंगरपुर गेट, मेवातीपुरा चौराहा, जेल रोड़ से पुन: सीटी थाने पर पहुंचकर समाप्त हुआ।