– ग्राम सोहनगढ़ में शासकीय हाई स्कूल के पास पड़ी थी जमीन, असामाजिक तत्व कर रहे थे अतिक्रमण
जावरा। समीपस्थ ग्राम सोहनगढ़ में शासकीय हाई स्कूल के पास लंबे समय से रिक्त पड़ी बंजर शासकीय भूमि पर कांटेदार झांडिय़ा तथा गढढ़े हो रहे थे, वहीं इस जमीन पर कई असामाजिक तत्व अतिक्रमण कर रहे थे। जिसके चलते यह जमीन ना तो स्कूल के काम आ रही थी, ना ही ग्रामीाणों के, ऐसे में ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों ने पहल करते हुए उक्त बंजर पड़ी जमीन को संवारना का प्रण लिया और इस पर श्रमदान किया। ग्रामीणों ने श्रमदान कर इस पर लगी कटिली झांडियों को हटाया, गढढ़ों को भरकर मैदान को समतल किया और स्कूल के आसपास जमीन पर फल व फुलदार पौधे लगाने का संकल्प लेकर बंजर पड़ी इस सरकारी जमीन को संवार दिया। ग्रामीणों की पहल के बाद अब इस जमीन से स्कूल की सुंदरता भी बढ़ गई है और बच्चों ेके लिए खैल मैदान भी उपलब्ध हो गया हैं। वहीं पंचायत व स्कूल मिलकर इस जमीन पर बगीचा भी निर्माण करेंगे ताकि इस जमीन पर दौबारा अतिक्रमण ना हो सके।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.