– सोमवार को होगी कथा की पूर्णाहूति, महाप्रसादी का होगा आयोजन
जावरा। सात दिवीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा व शिव महापुराण क था महोत्सव का आयोजन चल रहा है। आयोजनकर्ता मनोहर हरा ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 4.30 बजे तक श्रीश्री 1008 प्रकाशनंद महाराज बरखेड़ी धामवालो के श्रीमुख से हरा कृषि फॉर्म पहाडिय़ा रोड़ पर रसपान कराया जा रहा है।
शनिवार को प्रात: 10.30 बजे शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा विधिविधान से संपन्न होगी। सोमवार को सायं 4 बजे कथा पूर्णाहुति ओर महाप्रसादी का आयोजन के साथ महोत्सव का समापन होगा। हरा परिवार ने धर्म प्रेमी जनता से धार्मिक आयोजनों में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की।