– सरस्वती शिशु मंदिर जावरा और पिपलौदा में हुआ आयोजन
जावरा/पिपलौदा। सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वतीपुरम पहाडय़िा रोड जावरा पर आज श्री रामानुजन की 136 वी जन्म जयंती को गणित दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें विद्यालय में कई प्रतियोगिता चार्ट मॉडल भाषण खेल आदि आयोजित की गई। गणित के आचार्य का सम्मान विद्यालय के भैया बहनों द्वारा किया गया। आचार्य अविनाश शर्मा द्वारा महान गणितज्ञ रामानुजन के जीवन चरित्र पर उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य रेनू बाला शर्मा एवं समस्त आचार्य परिवार उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन आचार्य शनि जैन द्वारा किया गया।
सशिमं पिपलौदा में भी मनाई जयंति –
सरस्वती शिशु मंदिर पिपलौदा पर भी श्रीनिवासन रामानुजन इयंगर की जयंती राष्ट्रीय गणित दिवस गणित मेले का आयोजन कर मनाया। जिसमे विद्यालय के भैया बहिन गणित से सम्बंधित चार्ट,चलीत माडल, विभिन्न प्रकार की आकृतियां,सुत्र आदि बनाकर विद्यालय में लाकर प्रदर्शनी लगाई।जिसको अतिथियों द्वारा देखा गया। साथ ही इसके अलावा गणित से सम्बंधित रांगोली प्रतियोगिता और प्रश्न मंच भी हुआ। जिसमे कक्षा चतुर्थ से लेकर अष्टम तक के भैया बहिनों ने भाग लेकर सहभागिता की। गणित मेले का निरिक्षण अतिथि द्वारा कक्षाश:किया गया। इसके पश्चात विद्यालय प्रधानाचार्य सोमेन्द्र सिंह सिसौदिया ने श्रीनिवासन रामानुजन इयंगर के जिवन पर प्रकाश डाला। गणित सम्बंधित मेले की तैयारियों में कृष्ण कुमार गेहलोत, मनीष माली, दूर्गा चन्द्रावत, अंजली ग्वाला, विनीता देराश्री, सुरभी माली, सरोज धनगर, वर्षा जाट, राजुबाई भाटी का सहयोग सराहनीय रहा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.