– कोठारी फार्म हाऊस पर आयोजित हुई एसोसिएशन की वार्षिक बैठक
जावरा। स्थानीय सराफा एसोसिएशन का वार्षिक मैत्री सम्मेलन समारोह कोठारी फार्म हाउस पर विभिन्न गतिविधियों के साथ सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में संस्था के सभी परिवारों सहित विभिन्न व्यावसायिक संगठनों के पदाधिकारियों, राजनेताओं, संभ्रान्त नागरिकों सहित प्रशासनिक अधिकारियो ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर महिलाओं ने भी खेल गतिविधियॉं आयोजित की।
सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष प्रकाश कोठारी ने संस्था द्वारा किए जा रहे व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। संस्था के महामंत्री सर्राफ प्रकाश कांठेड ने संस्था द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि सराफा व महासंघ के साथियों ने नगर मे कैमरे लगाने के अभियान को मूर्त रूप दिया है। स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र थाने मे रूम बनवाने, क्षेत्र के नेपाली चौकीदार हेंतु सहयोग के साथ ही विभिन्न सेवा गतिविधियों में संस्था के द्वारा निरंतर सहयोग किया जाता रहा है।
अतिथियों ने भी रखे अपने विचार –
इस अवसर पर वरिष्ठ भा.ज.पा.नेता के.के.सिंह कालूखेडा ने कहा कि सराफा एसोसिएशन व्यापारियों के लिए संघर्ष में अग्रणी है, इससे अन्य संगठनों को भी प्रेरणा लेना चाहिए। भा.ज.पा. के पूर्व जिलाध्यक्ष कान्हसिह चौहान ने कहा कि अध्यक्ष.-मंत्री की टीम संगठन हेतु दिन-रात उपलब्ध हैं, जो प्रेरणास्पद है। रितेश जैन ने कहा कि संस्था के पदाधिकारी सभी व्यापारियों हेतु सदैव उपलब्ध होकर उनके कार्य करवाते है – जो बहुत ही प्रशंसनीय है। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष युसुफ कडपा ने कहा कि सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मेरा परिवार वर्षो से जुडृा है और यह संगठन एकता के लिहाज से नगर में अग्रणी है। नगर पालिका के कार्यकारी अध्यक्ष सुशील कोचट्टा ने कहा कि यह संगठन व्यापारियों के हितो का संरक्षण करता है, इनकी पूरी टीम नगर में सक्रियता से कार्य कर एक ंआदर्श स्थापित किया है। जिला पंचायत सदस्य राजेश भरावा ने कहा कि आसपास के क्षेत्र के सभी संगठनों की तुलना में जावरा नगर में यह संगठन व्यापारिक हित में बहुत ही उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। वरिष्ठ अभिभाषक विजय ओरा ने कहा कि इन पदाधिकारियों का परिश्रम व प्रयास औरो के लिए प्रेरणास्पद है। प्रदीप शर्मा, चांदनी जैन, डॉ. अनुप्रिया कोलन, सुनील भावसार, विनोद लुणिया, आकर्ष ओरा, प्रतीक डूंगरवाल ने अपने संस्थानों को संस्था द्वारा दिए सहयोग व सम्बल के संस्मरण सुनाए। मंदसौर एसपी और जावरा सीएसपी का किया सम्मान –
इस अवसर पर वरिष्ठ अभिभाषक विजयजी ओरा का संस्था व कार्यक्रम प्रायोजक आकर्ष ज्वेलर्स परिवार का सम्मान श्रीफल, शाल, पुष्पमाला से किया गया। प्रायोजक ओरा परिवार के परिजनों का भी श्रीफल, शाल, पुष्पमाला द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे मन्दसौर एस.पी. अभिषेक आनन्द, जावरा सीएसपी दुर्गेशजी आर्मो, शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रसिंह जादौन, आईए थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम का सम्मान सराफा एसोसिएशन द्वारा किया गया।
इन्होने किया अतिथियों का स्वागत –
अतिथिगणों का स्वागत प्रकाश कोठारी, प्रकाश कांठेड, कमल सर्राफ, पूनमचंद जैन, महेन्द्र अग्रवाल, राजेश आकर्ष, सुभाष डुंगरवाल, जंबुकुमार जैन, दिलीप धारीवाल, संदीप रांका, अजय कोठारी, पियूष कांठेड, सुरेन्द्र नवलक्खा, लक्की सोनी, प्रतीक डुंगरवाल, महेश राव, राजकुमार जैन, दीपक सोनी पत्रकार, संदीप दसेडा, राजेश दसेडा, अपार दसेडा, आलोक नाहर, वीरेन्द्र तांतेड, दिनेश सोनी, गोलू सोनी, नीरज सोनी, गोपाल भायाजी, सौरभ पगारिया ने किया।
इनकी रही उपस्थिति –
इस अवसर पर किराना व्यवसायी मनीष कोठारी, प्रदीप शर्मा, वस्त्र व्यापारी मनीष कोचर, अजीत रांका, इलेक्टॉनिक्स व्यवसायी प्रतीक अरोडा, पान विक्रेता संघ के अरूण भावसार मंडी व्यवसायी राजा चत्तर, रेडिमेड व्यवसायी अनिल ओरा, प्रॉपर्टी ब्रोकर सुभाष डुंगरवाल, केमिस्ट सुनील भावसार के साथ बडी संख्या में विभिन्न व्यवसायों के व्यापारी बंधु उपस्थित थे। संचालन महामंत्री प्रकाश कांठेड़ ने किया। आभार प्रतीक डुंगरवाल ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.