– पीडि़त युवकों ने विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय और एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को की लिखित शिकायत
– शिकायत का विडियों भी किया वायरल, वाहन चालक के खाते में ऑनलाईन पेमेंट के ट्रांजेक्शन भी दिखाए
जावरा। विधानसभा अन्तर्गत रिंगनोद थाना पर पदस्थ आरक्षकों द्वारा कलालिया के चार युवकों से झुठे प्रकरण में फसाने की धौंस देकर उनसे अवैध वसुल किए जाने का मामला सामने आया हैं, युवकों ने पुरी घटना और अवैध वसुली को लेकर स्वयं का विडियों भी जारी किया हैं, वहीं वाहन चालक के खाते में ऑनलाईन ट्रांजेक्शन के सबुत भी दिखाए हैं, पीडि़त युवकों ने विडियों और ऑनलाईन ट्रांजेक्शन के रिकार्ड सहित लिखित शिकायत जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय और एसपी राहुल कुमार लोढ़ा से की हैं। वहीं रिंगनोद थाना प्रभारी पीआर डावरे ने इन आरोपो का झुठा बताया हैं।
यह था मामला –
कलालिया के योगेश पाटीदार ने बताया कि 30 जून की रात मेरी दुकान पर प्रकाश गिरी, संतोष पुरी और रविशंकर पाटीदार बैठे थे। तभी थाने से आरक्षक बलराम पाटीदार, अजीत शुक्ला और रोजाना का दुर्गेश पाटीदार (वाहन चालक) आए और कहा कि तुम जुआ-सट्टा खेल रहे हो और शराब पी रहे हैं। हमारा फर्जी वीडियो बनाया और हमें थाने ले जाकर बैठा दिया। कुछ देर बाद दुर्गेश पाटीदार ने कहा चारों 20 हजार रुपए की व्यवस्था कर दो, छोटा-मोटा प्रकरण बनाकर छोड़ देंगे। इसके बाद हमने 7000 और 5000 रुपए ऑनलाइन दुर्गेश के खाते में ट्रांसफर किए। इसके बाद हमें दुर्गेश ने कलालिया लाकर छोड़ा।
रुपए भी लिए और प्रकरण भी बना दिया –
अगले दिन दुर्गेश और बलराम पाटीदार बचे हुए 8 हजार रुपए लेने आए और बोले कि आधारकार्ड लेकर थाने आ जाना। हमने कहा पैसे भी ले लिए और प्रकरण भी, ऐसा नहीं चलेगा। इस पर बलराम व दुर्गेश ने गंभीर प्रकरण में फंसाने की धमकी दी। थाना प्रभारी पीआर डावरे ने कहा रुपए लेने के आरोप झूठे हैं।दलाल व आरक्षकों के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई तो करेेंगे आंदोलन –
कलालिया के संतोष पुरी, रविशंकर पाटीदार, प्रकाश गिरी ने कहा दुर्गेश के खाते में रुपए डालने का प्रमाण मौजूद है। दलाल व आरक्षकों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
दुर्गेश बोला मुझे इसकी जानकारी नहीं –
इस पर दुर्गेश पाटीदार ने कहा मैं रोजाना में रहता हूं। ऑटो गैरेज का काम करता हूं। मुझे कोई जानकारी नहीं है। कुछ महीने पहले थाने पर वाहन अटैच किया था, जो अब हटा दिया है। लेकिन कलालिया के युवकों ने दुर्गेश में खाते में ऑनलाईन ट्रांजेक्शन के रिकार्ड बताए हैं।