– ज़ोयो होटल चौराहे पर भाजपा नगर मंडल और करनी सेना परिवार ने तलवार भेंट कर किया स्वागत
जावरा। मध्यप्रदेश के नव मनोनीत उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद प्रथम बार जावरा आगमन पर गुरुवार को दोपहर में जावरा पहुंचे उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का लालाखेड़ा फंटा स्थित आरडी हास्पीटल पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केकेसिंह कालूखेड़ा और कान्हसिंह चौहान के नेतृत्व में स्वागत किया गया। पूर्व नपाध्यक्ष निर्मला हाड़ा ने तिलक लगाकर और श्रीफल भेंटकर तथा शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। भाजपा नेता भेरूलाल पाटीदार, देवेंद्र शर्मा, बलवंत भाटी, अशोक सेठिया, प्रकाश कोठारी, ज्योति प्रकाश जाजपुरिया (मंदसौर) सुनील भावसार, नरदेव शर्मा, प्रहलादसिंह हाडा, शिवेंद्र माथुर, नेमीचंद जैन चिपियां, सुनील पाटीदार, राजेश चावरे, सुनील पोरवाल (रतलाम), दिलीप पंवार (पचेवा), राकेश सेन (सुजापुर), शांतिलाल पाटीदार (बडौदा), दीपेंद्रसिंह (धतुरिया), सुनील सांखला, रईस पहलवान, ज्योति प्रकाश बीड़वान, राकेश चावरे, दिलीप राठौड़, तेजसिंह पवार, वीरपालसिंह चौहान, रामगोपाल पाटीदार (रोजाना), बाबूलाल सांखला, किरण सोनी, मधुबाला राठौर, जगदीश राठौर, इम्तियाज भाई, अनुदीप कोठारी, अंकुर सेठिया, नागेश्वर प्रजापत (रोजाना), लालाखेड़ा सरपंच बद्रीलाल पाटीदार, मुन्नालाल पाटीदार, पुरुषोत्तम पाटीदार, प्रतीक डूंगरवाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पुष्पमाला पहनाकर उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया।
ज़ोयो होटल चौराहे पर भाजपा नगर मंडल ने किया स्वागत –
मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल एवं मण्डल पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ द्वारा जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, वरिष्ठ नेता प्रकाश मेहरा, नन्दकिशोर महावर, अभय कोठारी, प्रदीप चौधरी, बद्रीलाल शर्मा, डॉ दिलीप शाक्ल्य, घनश्याम सोलंकी, सोनु यादव, अजय सिंह भाटी, प्रांजल पांडेय, रजत सोनी, अनिल मोदी, अनिल तातेड, कालु कदम, सुरेश चौरडिया, शिखर धारीवाल, शंकर चतवाणी, सैय्यद अमजद अली, अकरम कबाडी, चंद्रप्रकाश सोलंकी, शिवेंद्र माथुर, इफ्तेखार पठान, इमरान मेव, मनीष ऊंठवाल, राजेश धाकड, रितेश जैन, अब्बास अली बोहरा, आसिफ मिर्जा, पंकज अग्रवाल, दिव्य छाजेड आदि उपस्थित रहे।

करणी सेना परिवार ने भी किया स्वागत –
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के जावरा आगमन पर जोयो होटल चौराहे पर करणी सेना परिवार द्वारा पुष्पमाला तथा पगड़ी पहनाकर व तलवार भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर करणी सेना परिवार के पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, लोकेन्द्रसिंह, कीर्तिसिंह उपरवाडा. जितेन्द्रसिंह आदि सहित बड़ी संख्या में करणी सेना परिवार के सदस्य मौजुद रहे।
