जावरा। सकल पंच राठौर समाज द्वारा होली पर दोपहर में शोक संतप्त परिवार के घर पर परिवार सदस्यों पर डूंड के आयोजन की पंरपरा का निर्वाह करते हुए रात्रि में समाज की वार्षिक बैठक राठौर धर्मशाला में आयोजित हुई। जिसमें वर्षभर का आय-व्यय का ब्यौरा दिया गया। निवृत्तमान अध्यक्ष मांगीलाल राठौर द्वारा कार्यकाल पूरा होने पर पूूरी कार्यकारिणी भंग कर नवीन अध्यक्ष जगदीश सोलंकी को कार्यभार सौंपा। इस दौरान समाजजनों द्वारा दोनों अध्यक्ष का स्वागत-सम्मान किया गया। साथ ही वर्षभर में होने वाले समस्त आयोजनों की पलपल की जानक ारी वाट्सअप के माध्यम से राठौर समाज के प्रत्येक सदस्य तक पहुंचाने में अहम योगदान देने पर पवन परमार (मामा श्री ब्रेकिंग) का भी स्वागत सम्मान नवीन अध्यक्ष जगदीश सोलंकी एवं समाजनों द्वारा किया गया। संचालन पवन परमार ने किया।