– नासिक में सकल जैन संघ द्वारा जैन दिवाकरीय श्रमण संघीय उपाध्याय श्री गौतममुनिजी मसा की उपस्थिति में किया अलंकृत
जावरा। संत समाज को लगातार नई दिशा देते हुए अपनी वाणी से जन-जन का कल्याण करते हुए शासनाधिपति भगवान महावीर स्वामी के संदेश से जन सेवा, मानव सेवा ओर जीवदया के प्रतिपालन का बोध कराते हुए समाज का उद्दार करते है, ऐसे ही जैन दिवाकरीय श्रमण संघीय मंत्री राष्ट्रसंतश्री कमलमुनिजी मसा कमलेश को शासन प्रभावक की उपाधि से नासिक सकल जैन संघ द्वारा जैन दिवाकरीय श्रमण संघीय उपाध्यायश्री गौतममुनि जी मसा आदि ठाणा कि उपस्थित में अलंकृत किया गया। इस मौके पर उपाध्याय प्रवरश्री गौतम मुनिजी ने राष्ट्रसंत कमल मुनिजी कमलेश के 68 वें जन्मदिन पर संबोधित करते हुए कहा कि हर जाति, धर्म, संप्रदाय, शासन-प्रशासन और सरकारों को प्रभावित करके काम करना हर किसी के बस की बात नहीं है। वर्तमान में राष्ट्रसंत द्वारा किए जा रहे कार्यो के कारण इतिहास में राष्ट्रसंत का नाम भी सदियों तक जनता आस्था से लेगी। इस दौरान महासती श्री कुमुुदलताजी मसा, श्री धैर्य मुनिजी मसा आदि संत- सतिया उपस्थित थे।
शासन प्रभावक उपाधि से अंलकृत होने पर अखिल भारतीय जैन दिवाकर मंच राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संदीप रांका, जैन कान्फे्रंस के वरिष्ठ मार्गदर्शकद्वय सुजानमल कोचट्टा, अभय सुराणा, शांतिलाल दुग्गड, बसंतीलाल चपड़ोद, ओमप्रकाश श्रीमाल, मनोहरलाल चपड़ोद, पारसमल बरडिया, पुखराज कोचट्टा, सुरेंद्र मेहता, महावीर छाजेड, अतुल मेहता, नितिन कोलन, संजय सुराणा, पुखराज भंडारी, सुजानमल औरा, पंकज श्रीश्रीमाल, जतीन कोचट्टा, मनोज डांगी आदि ने बधाई देते हुए नासीक संघ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।