– गीता भवन से प्रारंभ होकर पुरे शहर का भ्रमण कर पहाडिय़ा रोड़ स्थित श्री श्याम धाम पहुंची यात्रा
– निशाना यात्रा में उड़े गुलाल से शहर की सड़के भी लाल पीली हो गई
जावरा। शहर के पहाडिय़ा रोड़ स्थित श्री श्याम धाम (खाटु श्याम मंदिर) पर दो दिवसीय फाग उत्सव का आयोजन श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत बुधवार को सुबह 10 बजे स्थानीय गीता भवन से बाबा की निशान यात्रा निकाली गई, जिसमें डीजे पर बाबा के भजनों के साथ रंग, गुलाल की मस्ती में चुर होकर बाबा के भक्त झुमते नजर आए। निशान यात्रा के दौरान श्याम प्रेमियों ने इतना रंग गुलाल उड़ाया कि शहर की सभी सड़के लाल पीली हो गई।
श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने बताया कि बाबा श्याम की फाल्गुन मास की ग्यारस के उपलक्ष में श्री श्याम धाम जावरा पर दो दिवसीय फाग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के पहले दिन बुधवार को सुबह 10 बजे गीता भवन से बाबा श्याम की निशान यात्रा प्रारंभ हुई, जो गोवर्धननाथ मंदिर चौराहा, शुक्रवारियां, पीपलीबाजार, हंगामा चौक, जवाहरपथ, चुड़ी बाजार, बजाजखाना, घंटाघर चौराहा, आजाद चौक, सुतारीपुरा, खिड़की दरवाजा होते हुए पहाडिय़ा रोड़ स्थित श्री श्याम धाम पर पहुंची। यात्रा में दो डीजे पर बाबा श्याम के भजनों में श्याम भक्त झुमते और गुलाल से सरोबार नजर आए। ढोल के साथ निशान यात्रा का मुख्य आकर्षण बाबा श्याम का दरबार रहा। निशान यात्रा में सबसे आगे बाबा का निशाल लेकर श्याम प्रेमी चल रहे थे। पीछे श्याम प्रेमी महिलाएं एवं भक्त गुलाल उड़ाते हुए फाल्गुन की मस्ती में झुम रहे थे। यात्रा का नगर में विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। यात्रा में पुरुष सफैद वस्त्र तथा महिलाएं पिंक साड़ी पहनकर शामिल हुई, लेकिन रंग गुलाल से भक्तों के कपड़े सतरंगी हो गए।
कल शाम को श्याम धाम पर होगी भजन संध्या –
महोत्सव के दूसरे दिन 21 मार्च गुरुवार को श्याम धाम जावरा पर श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया है। जिसमें भजन गायक सौरभ शर्मा (जयपुर) अपने मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा बाबा का आकर्षक दरबार सजाया जाएगा। दो दिवसीय फाग उत्सव के लिए बाबा के मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ ही पुरे मंदिर में आकर्षक ढंग से सजाया गया है। बाबा का फुलों से श्रृंगार किया गया है, जिसे देखने दूर दूर से श्याम प्रेमी पहुंच रहे है।