– फार्मर रजिस्ट्री और खसरे आधार लिंक करने के दिए निर्देश
जावरा। राजस्व महा अभियान 3.0 अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार नक्शा तरमीम, फार्मर रजिस्ट्री, खसरा से आधार लिंक आदि महत्वपूर्ण कार्य किए जाने हैं। इस हेतु तहसीलदार जावरा द्वारा एक रोस्टर बनाकर ग्रामवार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उक्त शिविरों का अवलोकन करने मंगलवार को एसडीएम त्रिलोचन गौड़ पहुंचे। जावरा तहसीलदार संदीप इवने के साथ शिविरों का अवलोकन करने एसडीएम ने ग्राम रोजाना, सैदपुर, आलमपुर ठीकरिया, रिंगनोद एवं लालाखेड़ा में पहुंचकर कैंप में किया जा रहे हैं कार्य का निरीक्षण किया एवं उक्त कार्य में क्या तकनीकी समस्या आ रही है उसके बारे में फील्ड में पहुंचकर फीडबैक लिया। उल्लेखनीय है कि 15 नवंबर 2024 से 15 दिसंबर 2024 तक राजस्व महा अभियान 3.0 संचालित है उसी के तारतम्य में ग्रामों में ऐसे नक्शे जिनकी तमीम लंबित है, फार्मर रजिस्ट्री, ई केवाईसी उक्त महत्वपूर्ण कार्यों को अभियान चलाकर पूर्ण किया जा रहा है साथ ही अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री एवं खसरा से आधार लिंक का कार्य प्राथमिकता से करने हेतु कहा गया है, क्योंकि शासन के निर्देशन अनुसार दिसंबर के पश्चात प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि उन्हें को प्राप्त होना है जिनकी फार्मर रजिस्ट्री एवं आधार से खसरा लिंक की कार्रवाई पूर्ण की जा चुकी हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.