– शहर के अधिवक्ता रहे अतिथि के रुप में मौजुद
जावरा। शहर में स्टेशन रोड स्थित जेतका साहब की गली में श्री सांवरिया मित्र मंडल द्वारा मनाये जा रहे नव दुर्गा उत्सव के तहत मंगलवार की रात में माताजी की आरती के बाद राधा कृष्ण की थीम पर साधिकाओं द्वारा गरबा रास कर माताजी की आराधना की गई। संस्था संरक्षक एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, सचिव पुष्पेंद्र सिंह गंभीर (बम्पी भैया) ने बताया कि मंगलवार को हुए विशेष गरबा में अतिथि के रुप में अधिवक्ता सजी वर्गीस, तनमय सोनी, राहुल पहाडिय़ा तथा समाजसेवी अपार दसेड़ा उपस्थित रहे।
संस्था के योगेश सैनी, रितेश सैनी, पंकज अग्रवाल, अजय शर्मा, कुश अग्रवाल, विशाल, जितेंद्र धनोतिया, राजेश सैनी, यश कुमावत, विनायक पांचाल, देव पांचाल, तुषार कासौट आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। संस्था द्वारा स्टेशन रोड पर प्रतिवर्ष शहर के युवकों के लिये बाना डंडा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है।