– प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को तो वेतन दे दिया, लेकिन पेंशनरो को अब तक नहीं किया भुगतान
– दीपोत्सव जैसे त्यौहार पर भी प्रदेश सरकार ने अपनाया भेदभावपूर्ण रवैया
– पेंशनरों ने दीपावली पूर्व पेंशन देने की रखी मांग
जावरा। मध्यप्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार ने दीपोत्सव से पूर्व मध्यप्रदेश के सभी शासकीय तथा आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ ही दैनिक वैतन भोगी कर्मचारियों को वेतन देने के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद धनतेरस के दिन लगभग सभी शासकीय कर्मचारियों के खातों में उनका वेतन पहुंच गया हैं, लेकिन प्रदेश के पेंशनर दीपोत्सव जैसे पर्व पर भी अपनी पेंशन को तरस रहे हैं। प्रदेश सरकार ने भेदभावपूर्ण रवैया अपनाते हुए प्रदेश के पेंशनरों को उनकी पेंशन का भुगतान नहीं किया हैं, ऐसे में प्रदेश के सभी पेेंशनर मुंह लटकाए हुए दीपोत्सव कैसे मनाए इस प्रश्न के साथ प्रदेश सरकार से आस लगाए बैठे हैं। धनतेरस जैसे पर्व पर पेंशनर उदास दिखाई दिए।
मध्यप्रदेश प्राध्यापक संघ के पूर्व सदस्य एवं शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम से सेवानिवृत हुए जावरा निवास डॉ मदनलाल गांगले ने दुख व्यक्त करते हुए बताया कि दीपोत्सव जैसे त्यौहार पर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी पेंशनरों को पेंशन प्रदान नहीं की हैं, जिससे पेंशनरों के समक्ष दीवाली कैसे मनाए यह संकट खड़ा हो गया हैं। डॉ गांगले ने प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव से दीपावाली पूर्व प्रदेश के सभी पेंशनरों को उनकी पेंशन प्रदान की मांग की हैं, ताकि पेंशनर भी दीवाली का त्यौहार अपने परिवार के साथ खुशियों के साथ मना सके, उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में कई परिवार ऐसे हैं जो केवल पेंशन पर ही आश्रीत हैं, ऐसे में उन्है दीवाली जैसे त्यौहार पर पेंशन से वंचित रखना प्रदेश सरकार के लिए ठीक नहीं हैं।
००००००००००००००००००००००
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.