जावरा/पिपलोदा l पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा क्षेत्र में हो रही चोरीयो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाधा के मार्गदर्शन मे एसडीओपी शक्ति सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी पिपलौदा निरीक्षक प्रकाश गाडरिया के द्वारा धरपकड़ हेतु लगातार सतत् प्रयास किये जा रहे थे, जिसमे दिनांक 07.11.2024 को सफलता प्राप्त करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया तथा चोरी गया मनुका जप्त किया।
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 03.11.2024 को फरियादी रशीद एहमद पिता यासीन शाह जाति मुसलमान निवासी नया बस स्टेण्ड पिपलौदा द्वारा रिपोर्ट किया कि मै परिवार सहित अपने घर व दुकान पर ताला लगाकर एक शादी के कार्यक्रम मे डिट्ठान जिला धार गये थे और आज दिनांक 03.11.2024 की रात करीब दस बजे शादी से वापस घर आए और देखा तो घर के आगे वाले दरवाजे का ताला डेमेज दिखा फिर मैंने चाबी से ताला खोला और अपने परिवार के साथ अन्दर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ था तथा घर के पिछे वाला दरवाजा निचे से टुटा हुआ था। फिर हम लोगों ने घर व दुकान का सामान सम्हाला तो मेरे घर में रखा हुआ एक विडियो कैमरा NX100, एक NIKON Z6 मार्क 02 कैमरा, दो NIKON-D750, एक ड्रोन DJI MINI 2 AC, 01 गिम्बल DJI RONY RS3, 04 कैमरे लेन्स जिसमे एक NIKON-70-200, एक NIKON50MM, एक NIKON35MM, एक NIKON-MOUNT, एक लेपटॉप LINOVA तथा घर व गल्ले मे रखे करीबन 15 हजार रूपये नगदी नही मिले एवं घर मे रखा सामान व कपडे बिखरे हुए थे तथा अलमारियां टूटी हुई थी कमरे मे लगी दो टीवी व एक एल ई डी टुटी हुई थी तथा घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे भी टुटे हुए थे। अज्ञात बदमाश मेरे घर का पिछे का दरवाजा तोडकर घर मे घुसकर मेरे घर मे से उक्त सामान चोरी कर ले गये हैं सुचना पर थाना पिपलौदा पर अपराध क्रं- 382/2024 धारा-331(4), 305 BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया।
कार्यवाही का विवरण –

कार्यवाही का विवरण –
चोरी की घटना की पतारसी व आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश से थाना प्रभारी पिपलौदा निरीक्षक प्रकाश गाडरिया व विवेचना अधिकारी उनि इन्द्रपालसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसमे टीम के अथक प्रयास से आरोपीगण नवीन पिता शंकरलाल निवासी सुभाष नगर रतलाम, फरीद उर्फ बाबु पिता जाकीर हुसैन निवासी सुभाष नगर रतलाम, छोटू पिता अब्दुल हक निवासी सुभाष नगर रतलाम (फरियादी के साडू का लडका) को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से चोरी गया मश्रुका जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपीः –
गिरफ्तार आरोपीः –
– नवीन पिता शंकरलाल निवासी सुभाष नगर रतलाम
– निकोलस बाबू पिता जाकिर हुसैन रेजिडेंट सुभाष नगर,
– छोटू पिता अब्दुल हक निवासी सुभाष नगर रतलाम (फरियादी के साडू का लडका )।03:48 PM
– निकोलस बाबू पिता जाकिर हुसैन रेजिडेंट सुभाष नगर,
– छोटू पिता अब्दुल हक निवासी सुभाष नगर रतलाम (फरियादी के साडू का लडका )।03:48 PM
8 लाख का मशुरका जब्त –
जप्त मनुका:- 01 गिम्बल DJI RONY RS3, एक लेपटॉप LINOVA, एक ड्रोन DJI MINI 2 AC, एक विडियो कैमरा NX100, N 100 की 11 बेटरिया, NX 100 के 03 चार्जर, NX 100 के 02 एलईडी लाईट, 12 केबल व चार्जर, एक NIKON Z6 मार्क 02 कैमरा, दो NIKON-D750, 04 कैमरे लेन्स जिसमे एक NIKON-70-200, एक NIKON50MM, एक NIKON35MM, एक NIKON-MOUNT किमती करिबन 8 लाख का मनुका जप्त किया गया।

इनकी भूमिका रही सराहनीय –
सराहनिय भुमीका निरीक्षक प्रकाश गाडरिया, उनि इन्द्रपालसिंह राठौर, उनि लोकेन्द्रसिंह डावर, सउनि सीताराम तेनीवार, प्रआर ओम प्रकाश जाट, प्रआर अनिल डोडीयार, प्रआर अशोक पाण्डेय, प्रआर सुरेन्द्रसिंह प्रआर दिनेश राठौर, प्रआर नारायणसिंह चौहान, प्रआर योगेन्द्रसिंह जादौन (थाना माणक चौक) आर. कमलसिंह पंवार, आर. अनिल पाटीदार, आर. गोपाल आंजना, आर मनोहरसिंह (थाना डीडीनगर) आर विपुल भावसार, आर मंयक व्यास (सायबर सेल) आर. राकेश पाटीदार, आर. चेनराम पाटीदार, आर. दीपक शर्मा, आर हरिओम देवडा, आर. प्रेम मस्कोले, आर. विष्णुसिंह, आर. समरथ पाटीदार, आर. आशीष शर्मा, आर. प्रेम मीणा, आर. राहुल लोहार, म.आर. अंगुरबाला, सैनिक लोकेश परिहार, सैनिक श्यामबाबु पायलेट वासुदेव पाटीदार, अशोक चौधरी की सराहनीय भुमीका रही।03:48 PM
Post Views: 73