जावरा। तहसील से बढ़ते कदमों के साथ अनय ने हासिल किया टेबलटेनिस में राष्ट्र स्तर तक का सफर, अपने माता-पिता के साथ स्कूल व तहसील का नाम भी किया रोषन। फिनिक्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्र मास्टर अनय अर्पित नांदेचा कक्षा 7 वीं ने 67 वीं राष्ट्रीय शालेय 14 वर्ष बालक टेबलटेनिस प्रतिस्पर्धा में स्टेट में प्रथम रहे। जिनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ। स्कूल के डायरेक्टर विनित बाफना, निधि बाफना ने बताया कि कक्षा 7 वीं के अनय नांदेचा द्वारा टेबल टेनिस में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने पर स्टेट स्पर्धा के बाद राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ। राष्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन इंदौर में 10 जनवरी से 13 जनवरी तक होगा। अनय 10 जनवरी को इंदौर में राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए शमिल होंगे। संस्था प्राचार्या सुरभि पांडेय के साथ विद्यालय परिवार ने अनय को भविष्य की उज्जवल कामना की व शुभकामनाएं दी।