भारत की भूमि में ही स्वर्ग और वैकुण्ठ है : राष्ट्र संत नमन वैष्णव
– गीता जयंति महोत्सव के तहत चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा
जावरा। एक सम्पन्न है और एक विपन्न है, विपन्न कौन है जो परेशान और लाचार है, वह इन दोनों से उठकर प्रसन्नता की और जाए तो ही भगवत प्राप्ती होगी। कथा भीड़ को नहीं एक को भी सुनाई जाती है, जैसे भगवान शंकर ने पार्वती को सुनाई, तीन प्रकार के इंसान होते है, क्रोधी, कामी और लोभी, क्रोधी भूतकाल में जीवित रहता है, कोमी वर्तमान में कामना ही करता रहता है और लोभी भविष्य में जीता है। भारत भूमि में ही स्वर्ग, वैकुण्ठ है, मनुष्य इस धरती को खरीदने और बेचने पर ही ध्यान देता है, जबकि मनुष्य को इसस ऊपर उठकर देखना चाहिए, व्यक्ति अपने शरीर से ऊपर उठकर आत्मा की और जाए और आत्मा से ऊपर उठकर परमात्मा के प्रति चिंतन करे परमात्मा की प्राप्ती ही उसका लक्ष्य हो शरीर दुर्लभ है भगवान दुलर्भ है, हम भाग्यशाली है कि हमें यह शरीर मिला है।
यह बात श्री गीता भवन ट्रस्ट द्वारा आयोजित 84 वें श्री गीता जयंति महोत्सव के तहत आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के पांचवे दिन भक्तों को कथा का रसपान करवाते हुए कथा प्रवक्ता राष्ट्रसंत नमन वैष्णव ने कहीं। कथा प्रवक्ता ने कहा कि विवाह कोई संबंध नहीं है, यह आचरण का विषय है शास्त्र का विषय है, धर्म का विषय है इसकी रिती निती को समाप्त न करें, मर्यादा में रहे, विश्वामित्र दिक्षा गुरु है और वशिष्ठ शिक्षा गुरु है। कथा के पांचवे दिन कथा प्रवक्ता ने भगवान राम और माता सीता के विवाह का सुंदर प्रसंग सुनाया।
पाण्डेय परिवार ने किया कैलेण्डर विमोचन –
श्री गीता भवन ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व सासद स्व. डॉ लक्ष्मीनारायण पाण्डेय की स्मृति पर श्री राम मंदिर पर आधारित 2024 के वार्षिक कैलेण्डर का विमोचन राष्ट्रसंत नमन वैष्णव के हाथों किया गया। कैलेण्डर विमोचन अवसर पर गीता भवन ट्रस्ट अध्यक्ष एवं विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय, रश्मि पाण्डेय, डॉ शैलेन्द्र पाण्डेय के साथ सचिव अशोक सेठिया, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, सह संयोजक कैलाश विजयवर्गीय, हरिनारायण अरोड़ा, मोहन पटेल, राजेन्द्र श्रोत्रिय, गायत्री प्रसाद मंडलोई, दिलीप हेमावत आदि उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ अभिभाषक आई पी त्रिवेदी ने किया।
इन्होने लिया आरती और पोथी पूजन का लाभ –
नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के पांचवे दिन पौथी पूजन ओर आरती का लाभ लायंस क्लब अध्यक्ष अजय सकलेचा, समाजसेवी केएन कुमावत, जगदीश धाकड़ एडवोकेट, समाजसेवी दीपक साधु, समाजसेवी संतोष मेढ़तवाल, शीला मेढ़तवाल, ओपी बघेरवाल एडवोकेट, समाजसेवी पर्वतसिंह आंजना माऊखेड़ी, दिनेश राठौर अध्यक्ष पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति ने लिया। पांचवे दिन जावरा आसपास के साथ ही गरोठ मंदसौर और खुर्द, ताल आलोट के भी कई भक्तों ने शामिल होकर कथा का धर्मलाभ लिया।