– पुलिस ने नेताओं के कब्जे से जब्त की तीन डेमो ईवीएम मशीन व प्रचार सामग्री
– आदर्श आचार संहिता का उल्लघन करने पर पुलिस ने बनाया धारा 188 के तहत प्रकरण
जावरा/बड़ावदा। मध्यप्रदेश विधानसभा के क्षैत्र क्रमांक 223 आलोट विधानसभा से निर्दलीय उम्मीद्वार के रुप में चुनाव मैदान में उतरे पूर्व सांसद प्रेमचन्द गुड्डु के समर्थक मतदान वाले दिन डेमो ईवीएम मशीन से प्रचार करते पकड़े गए। पुलिस ने मामले में बड़ावदा क्षैत्र के तीन नेताओं को तीन अलग अलग डेमो मशीन तथा प्रचार के बैनर के साथ पकड़ा। पुलिस ने तीनों नेताओं पर आर्दश आचार संहिता उल्लघन करने पर प्रकरण दर्ज किया है।
बड़ावदा थाना से मिली सूचना अनुसार 17 नवम्बर को आलोट विधानसभा क्रमांक 223 में मतदान के दिन करीब दोपहर 1 बजे तेजाजी मंदिर तिराहा मगरा पर निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमचन्द्र गुड्डु के नाम से पोलिंग बूथ क्रमांक 33 के क्षेत्र में सत्यनारायण झाला,दिनेश लड्ढा व शाहरुख खान निवासी बडावदा तीनों डेमो वोटिंग मशीन व बैनर के माध्यम से जनता के सामने चुनाव चिन्ह प्रदर्शित कर रहे थे। जिसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रेखा चौधरी ने आचार संहिता का उल्लंघन व अन्य धारा में प्रकरण दर्ज किया।
एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान व पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के मार्गदर्शन में सेक्टर क्रमांक 03 के अधिकारी सउनि दीपक दीक्षीत के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सत्यनारायण झाला, दिनेश लड्डा, शाहरूख खान निवासी बड़ावदा के द्वारा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के समापन के लिये निर्धारित समय से 48 घंटे पहले अवधि के दौरान उक्त उपकरणों के माध्यम से प्रचार करना पाया गया जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 (ख) के अंतर्गत दण्डनीय पाया जाने से सत्यनारायण झाला, दिनेश लड्डा, शाहरूख खान निवासी बड़ावदा के कब्जे से प्रथक प्रथक तीन डेमो वोटिंग मशीन व पांच बैनर जिस पर प्रेमचंद्र गुड्डु, आटो रिक्शा लिखा हुआ को जप्त कर धारा 188 भा.द.वि. एवं धारा 126 (ख) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.