– दादावाड़ी में नवीन जिनमंदिर की शिला पूजन 23 जनवरी को
जावरा। दादा गुरुदेव राजेन्द्र सूरीश्वर जी म सा की क्रियोद्धार पुण्य भूमि पर स्थित दादावाड़ी में गुरु मंदिर का जीर्णोद्धार एवँ नवीन जिन मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। दादावाड़ी में नवीन जिन मंदिर की शिला पूजन का कार्यक्रम 23 जनवरी की प.पु. गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय हितेशचंद्र सूरीश्वर जी म सा मुनीराज श्री दिव्यचन्द्र विजय जी म.सा, मुनिराज श्री पुष्पेंद्र विजयजी म.सा, मुनीराज श्री रूपेंद्र विजयजी म.सा, मुनीराज श्री वैराग्य यश विजयजी म सा की पावनकारी निश्रा में होने जा रहा है।
दादावाड़ी ट्रस्ट के मंत्री महेंद्र गोखरू ने बताया कि नवीन जिन मंदिर की दादा शंखेश्वर पार्श्वनाथजी की मुख्य शिला का लाभ कन्हैयालाल संजय, संदीप हरण परिवार ने लिया। अलौलिक पार्श्वनाथ जी एवं चिंतामणि पार्श्वनाथ जी की मुख्य शिला का लाभ प्रिशा भाई अनदिप्रताप बहन वृद्धि गोखरू ने लिया हैं, शेष अन्य 27 शिलाओं के नखरे विभिन्न लाभार्थियों ने लिये है। सभी शिलाओं की प्रात: शुभ मुहूर्त में पूजन कर स्थापित कर नवीन मंदिर का कार्य प्रारम्भ किया जावेगा। श्री राजेन्द्र सूरी जैन दादावाड़ी चेरेटिबल ट्रस्ट के अध्यक्ष समाज रत्न के.एल. सकलेचा, कोषाध्यक्ष सरदारमल लोढ़ा, उपाध्यक्ष चंदनमल कोठारी, ट्रस्टी अशोक कोठारी, मि_ूलाल ओस्तवाल, विनोद वरमेचा, राजेन्द्र संघवी, राजेन्द्र राठौड़, अशोक लुक्कड़, जितेंद्र संचेती, वर्धमान रुणवाल, कांतिलाल कर्णावट, श्रीसंघ के कार्यध्यक्ष प्रकाश चोरडिय़ा ने सभी श्रद्धालुओ से कार्यक्रम में भाग लेने का निवेदन किया हैं। जानकारी श्रीसंघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल चोपड़ा ने दी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.