– भाजपा की जम्मो बी को 437 मतों से हराया
जावरा। नगर पालिका परिषद जावरा के वार्ड क्रमांक 4 के उपचुनाव में एक बार फिर कांग्रेस का गढ़ माना जाना वाला यह वार्ड इस बार भी भाजपा के लिए अविजित ही रहा। पूर्व पार्षद पेपा पहलवान की पत्नी की मृत्यु के बाद यह सीट रिक्त हुई थी। जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए। 11 सितंबर को मतदान के बाद 13 सितंबर को सुबह मतगणना हुई। जिसमे कांग्रेस प्रत्याशी जन्नतबी निजामुद्दीन (पेपा) को कुल 912 मत मिले, जबकि भाजपा की प्रत्याशी जम्मो बी को 475 मत मिले। इस प्रकार कांग्रेस की जन्नत बी ने भाजपा की जम्मो बी को 437 मतों के बड़े अंतर से हराकर इस वार्ड का इतिहास कायम रखा। जन्नत बी के विजयी होने पर पूर्व नपाध्यक्ष मोहम्मद युसूफ कड़पा, नपा उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा के साथ पूर्व पार्षद पेपा पहलवान व अन्य पार्षदों तथा कांग्रेस नेताओं ने बधाई दी। भाजपा को इस वार्ड में एक बार मिली जीत –
नगर पालिका परिषद का वार्ड क्रमांक 4 से भाजपा के खाते में महज एक बार ही जीत दाखिल हुई हैं, 1983 में इस वार्ड से भाजपा के टिकट गुलाम मकदुम बाबा ने 250 मतों से जीत हांसिल की थी। उसके बाद भी से लेकर अब तक इस वार्ड में कभी भाजपा को जीत नहीं मिली, तब से लेकर अब तक इस वार्ड में पेपा पहलवान के परिवार का ही कब्जा रहा हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.