– कॉलोनियों में पहुंचे विधायक तो रहवासियों ने गिनाई समस्याए
– सड़कों पर फैले नाली के गंदे पानी को देख लगाई फटकार
– नगर पालिका स्वास्थ अधिकारियों को बुलाकर शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश
जावरा। विधानसभा चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने भोपाल से लोटने के बाद शहर की अवैध और अविकसित कॉलोनियों की और रुख किया। शनिवार को विधायक ने शहर की कई कॉलोनियों में पहुंचकर रहवासियों से चर्चा की, इस दौरान रहवासियों ने विधायक को उनकी समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर विधायक डॉ पाण्डेय ने नगर पालिका के जवाबदारों को बुलाकर तत्काल कार्य करने तथा लोगों की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। वही कुछ स्थानों पर गंदगी देख भड़के और अधिकारियो को फटकार भी लगाई l
शनिवार को सुबह कॉलोनियों में पहुंचे विधायक डॉ पाण्डेय ने रहवासियों से चर्चा के दौरान कहा कि आमजन को मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश शासन प्राथमिकता से कार्य कर रहा हैं। अवेध एवं अविकसित कालोनियों कोवेध किये जाने के बाद विकास कार्यो को गंभीरता से प्रारम्भ किये जाने का प्रयास किया जाएगा। विधायक ने जावरा नगर की विभिन्न कालोनियों के कार्यो को योजनाबद्ध रूप से करने के लिए अधिकारियों को मोके पर निर्देश दिए।
इन कॉलोनियों में पहुंचे विधायक डॉ पाण्डेय –
शनिवार को सुबह विधायक डॉ पाण्डेय शहर की पटेल कालोनी 1 एवं 2, हातिम कालोनी, सांवरिया कालोनी, तिलक नगर एक्सटेंशन, माली कालोनी, कृष्णा कालोनी, पत्रकार कालोनी, काटजू नगर, काशीराम कालोनियों में पहुंचकर रहवासियों से उनकी समस्याए जानी। नागरिको ने मुख्य रूप से सडक बनाने, नालियों का निर्माण, नालियों की सफाई, विभिन्न स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था, पेयजल पाईप लाईन से जल वितरण व्यवस्था करने, मुख्य रोड तक मिनी डोर जेसी परिवहन व्यवस्था करने, सफाई व्यवस्था नियमित करने जेसी कठिनाई के निराकरण का आग्रह किया।
सड़कों पर फैली गंदगी देख भड़के विधायक –
कॉलोनियों में निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर नालिया जाम होने से गंदगी मार्ग में फैलने पर विधायक डॉ पाण्डेय ने नाराजी व्यक्त करते हुए नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी को मोके पर बुलाकर तुरंत सफाई के निर्देश दिए। साथ ही इन कालोनियों में विकास कार्यो के प्राक्कलन तेयार कर प्राथमिकता के आधार पर कार्य प्रारम्भ करने के लिए कहा। विधायक ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद एवं निकाय निधि के माध्यम से इन विकास कार्यो की कार्ययोजना को शीघ्र स्वीकृत कर कार्य प्रारम्भ करने के लिए भी कहा। विधायक ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि आमजन की मूलभूत आवश्यकताओ जिसमें सफाई, प्रकाश तथा पेयजल व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण में ये रहे मौजुद –
कालोनियों में पहुचे विधायक डॉ पाण्डेय के साथ महेश सोनी, प्रमोद रावल, राजेश शर्मा, नपा सहायक यंत्री शुभम सोनी, लोकेश विजय, राजीव राव, हनुमंत सिंह, पार्षद दशरथ कसानिया, तेजसिंह कदम, रजत सोनी, सोनू यादव, चन्द्रप्रकाश सोलंकी, किर्तिराज सिंह, अर्पित शिकारी, प्रतीक रावल, गौरव रावल, गोपालसिंह पंवार, राजकुमार मीणा, संजय मेहता, राजपालसिंह डोडिया, रमाकांत शर्मा, गोवर्धनलाल, ओंकारलाल के अलावा बडी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित रहे।