– शुक्रवार को सदन में राजस्व व बाजार समिति सभापति लोकेश विजवा ने रखा बजट
– बगैर किसी विवाद और गहमा गहमी के पारित हो गया बजट सम्मेलन
जावरा। नगर हित और नगर विकास को लेकर नगर पालिका परिषद जावरा का बजट सम्मेलन शुक्रवार को दोपहर में पेश किया गया। करीब 1 अरब 31 करोड़ से अधिक की आय के साथ ही 3 लाख 33 हजार से अधिक की बचत का बजट नपाध्यक्ष अनम मोहम्मद युसूफ कड़पा की अध्यक्षता और सीएमओ दुर्गा बामनिया की उपस्थिति में राजस्व व बाजार समिति सभापति लोकेश विजवा ने सदन में पेश किया। आगामी सत्र के लिए पेश किए गए बजट में आम जनता पर किसी प्रकार का कोई नया कर नहीं लगाया गया है और ना ही किसी प्रकार के कर में वृद्धि की गई है। सत्ता पक्ष ने इसे विकास का बजट बताया तो भाजपा के पार्षदों ने इसे केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं से बनाया बजट बताया। सदन में बगैर किसी बहस, विवाद और गहमा गहमी के करीब 131 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया। शुक्रवार को नगर पालिका सभागृह में सत्र 2025-26 के लिए बजट सम्मेलन का आयोजन हुआ। नपा की राजस्व एवं बाजार समिति सभापति लोकेश विजवा, प्रभारी लेखापाल संजय टुकडिय़ा तथा कर्मचारियों के साथ अटैची में बजट की कॉपी लेकर नपा सभागृह में पहुंचे। सभागृह में विजवा ने नपाध्यक्ष अनम कड़पा, जिला योजना समिति सदस्य मुस्तकीम मंसूरी, विधायक प्रतिनिधि अजयसिंह भाटी, नपा सीएमओ दुर्गा बामनिया के हाथों बजट की प्रति का विमोचन किया। जिसके बाद बजट पर अपनी बात रखते हुए सभापति विजवा ने कहा कि इस बजट में जनता पर किसी प्रकार का कोई नया कर नहीं लगाया गया है, वहीं करों में भी कोई वृद्धि नहीं की गई है। आगामी सत्र के लिए विजवा ने 1 अरब 31 करोड़ 39 लाख 46 हजार 320 रुपए की आय, 1 अरब 31 करोड़ 36 लाख 13 हजार 316 रुपए के व्यय के साथ ही 3 लाख 33 हजार 4 रुपए की बचत का बजट सदन में रखा। प्रभारी लेेखापाल टुकडिय़ा ने बजट को मदवार आय व्यय के साथ सदन में समक्ष रखा। स्वागत भाषण सीएमओ दुर्गा बामनिया ने दिया।
हर वार्ड में होगा समानता से कार्य –
नपाध्यक्ष अनम कड़पा ने विकास का बजट बताते हुए हर वार्ड में समान रुप से विकास कार्य करने की बात रखते हुए कहा कि अमृत योजना, कायाकल्प योजना, स्वच्छ भारत मिशन के साथ मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना के लिए शहर में कई विकास कार्य किए जाएंगे। जिनमें 80 किमी की पेयजल पाईप लाईन, 3 नवीन टंकियो का निर्माण, बगीचा, रिटेनवॉल, एसडीआरएफ मद के साथ ही सिहस्थ मद में विभिन्न कार्य किए जाएंगे। कॉलोनियों में विकास कार्य, सड़क, नाली के काम भी कायाकल्प योजना के तहत होंगे।
विधायक प्रतिनिधि ने विधायक को दिया श्रेय –
बजट सम्मेलन में बजट पेश किए जाने के बाद विधायक प्रतिनिधि अजयसिंह भाटी ने बजट को भाजपा सरकार की जन हितेषी योजनाओं को बजट बताते हुए जावरा विधायक को इसका श्रेय दिया। भाटी ने सदन में कहा कि बीते 20 सालों में डेढ़ वर्ष कांग्रेस का कार्यकाल छोड़ दिया जाए तो भाजपा की जन हितेषी सरकार लगातार विकास कार्य कर रही हैं। विधायक द्वारा लगातार प्रयास कर शासन स्तर से विकास कार्यो के लिए राशि मुहैया करवा रहे हैं। विधायक द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यो पर नगर पालिका सही ढंग से मॉनिटरिंग नहीं कर पा रही हैं। वहीं रतलामी गेट से अस्पताल तक की सड़क निर्माण को लेकर भी भाटी ने सवाल उठाए और तत्काल प्रभाव से काम को पूर्ण करने की बात रखी।
पार्षदों ने भी रखी अपनी बात –
बजट सम्मेलन में पार्षद शिवेन्द्र माथुर ने लोक परिवहन योजना के तहत शहर के दूरस्थ क्षेत्रों तक परिवहन की व्यवस्था किए जाने की मांग रखी। वहीं चेयरमेन मुस्तकि मंसूरी, आसीफ कबाड़ी, रामकुंवर ओरा, सईदा बी, कविता कल्याणो, रानी सोनी, रजत सोनी, सोनु सोलंकी, पिंकी यादव, कालु कदम, अनिल गांधी ने भी अपनी अपनी बात रखी। सम्मेलन में नपा इंजिनियर शुभम सोनी, राजीव राव आदि के साथ नपा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.