– लोद और भूतेड़ा में भी हाट बाजार खोलने की रखी मांग
जावरा। ग्राम पंचायत हाटपिपलिया में नाबार्ड द्वारा नव निर्मित हाट बाजार का लोकार्पण किया गया। अतिथि नाबार्ड चीफ जनरल मैनेजर सुनील कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शंभुलाल चंद्रवंशी, जप अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमराज हाड़ा, नाबार्ड के डीडीएम एनके सोनी, एनआरएलएम के जिला मैनेजर विश्वजीतसिंह कुशवाह, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्रसिंह, जप सदस्य कैलाशपूरी गोस्वामी, सरपंच अजय नेका, बनेसिंह सोलंकी, तेजसिंह चौहान, सहायक सचिव देवीलाल चौधरी द्वारा फीता काटकर हाट बाजार का शुभारंभ किया। इस मौके पर समय फाउंडेशन से अजय शर्मा, दीपेश ठाकुर, जीवन, मारुति शिक्षा समिति अध्यक्ष राजीव लोचन ठाकुर, लखन सिसौदिया, पंच रमेश गुजराती, शैलेंद्रसिंह, बालाराम वाघेला के साथ स्व. सहायता समूह की महिलाओं के साथ ग्रामीण जन उपस्थित थे। सरपंच अजय नेका ने नाबार्ड के सीजीएम, डीडीएम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस शेड में सप्ताहिक हाट लगता है, अन्य दिनों में यहां गांव के अनेक कार्यक्रम भी आयोजित होते रहते है, जिससे अब लोगो को सुविधाएं मिलेगी। मंडल अध्यक्ष महेंद्रसिंह ने भी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो की जानकारी प्रदान की। जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि शंभुलाल ने नाबार्ड से आग्रह किया कि आगे भी इस प्रकार के कार्य रतलाम क्षेत्र को मिलता रहे। जप अध्यक्ष प्रतिनिधि हाड़ा ने कहा कि अब ग्राम पंचायत का कार्य है कि वह इस धरोहर को अच्छे से रखे तथा इसे ओर अधिक अच्छा बनाने का प्रयास करे। इस दौरान ग्राम लोद व भूतेड़ा में भी हाट बाजार निर्माण की मांग रखी। नाबार्ड जिला विकास अधिकारी सोनी ने नाबार्ड द्वारा चलाए जा रहे कार्य और योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्राम व क्षेत्र को अन्य योजनाएं, प्रोजेक्ट से लाभांवित करने का आश्वासन दिया।
हाट बाजार के दस्तावेज सौंपे –
मुख्य जनरल मैनेजर नाबार्ड सुनील कुमार ने ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, जनप्रतिनिधियों को हाट बाजार के दस्तावेज सुपुर्त किए। इस हाट बाजार की क्रियान्वयन एजेंसी समय फाउंडेशन रतलाम है एवं वित्त पोषण नाबार्ड द्वारा किया गया था। कार्यक्रम का संचालन राजीव ठाकुर ने करते हुए बाजार की आवश्यकता और उपलब्धि पर प्रकाश डाला। पंचायत सचिव रणवीर सिंह ने नाबार्ड की इस देन पर ग्राम पंचायत टीम एवं गांव के समस्त नागरिक बंधुओ की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.