– शहर थाने पर एएसपी राजेश खाखा और एसडीएम राधा महंत से चर्चा कर सौंपा ज्ञापन
– फिलहाल मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर भेजा जेल
जावरा। सोश्यल मीडिया पर इंस्टाग्राम आईडी पर मुस्लिम समुदाय को लेकर जावरा महिदपूर गेट निवासी हरिश परिहार द्वारा की गई पोस्ट को लेकर रात से शहर का माहोल गर्माया हुआ हैं, रात में जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के युवा शहर पुलिस थाने पर पहुंचे थे, तो वहीं सुबह सीरत कमेटी के पदाधिकारी जावरा पहुंचे एएसपी राकेश खाखा से चर्चा करने पहुंचे। चर्चा के उपरांत सीरत कमेटी पदाधिकारियों व सदस्यों ने राकेश खाखा और एसडीएम राधा महंत को ज्ञापन सौंपा और आरोपी हरिश पर कड़ी कार्रवाई करते हुए रासुका लगाने की मांग की। शहर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सीरत कमेटी द्वारा एसडीएम और एएसपी को सौपे गए ज्ञापन में बताया कि जावरा निवासी हरीश पिता बलराम परिहार ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर 23 जून की रात को एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें मुस्लिम समुदाय के विरूद्ध अभद्रतापूर्ण पोस्ट में जानवर (सुअर) का फोटो पोस्ट कर उस पर अल्लाह का नाम लिखा है, और पुरे मुस्लिम समुदाय की भावनाओ को आहत किया है। उक्त व्यक्ति द्वारा डाले गऐ ऐसे अभद्रतापूर्ण पोस्ट के कारण पुरे जावरा शहर के मुस्लिम समुदाय में काफी आक्रोश व्याप्त है तथा मुस्लिम समुदाय की भावनाऐ भी आहत हुई है, हरीश ने सामाजिक एवं साम्प्रदायिक उन्मात फैलाने का पूर्ण प्रयास किया गया है, तथा उक्त कृत्य के कारण भविष्य में दंगा फैलने और पुरे शहर का माहौल खराब होने की भी संभावना है, ज्ञापन के माध्यम से सीरत कमेटी पदाधिकारियों ने शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुवे उक्त व्यक्ति के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई करने की मांग। इस दौरान सीएसपी दुर्गेश आर्मो, एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान, तहसीलदार संदीप इवने, नायब तहसीलदार वैभव जैन, शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन के साथ सीरत कमेटी सदर हाजी साबीर सेठ, पेपा पहलवान, पार्षद इरशाद बाबा, इमरान मेव, फिरोज काजी आदि सहित अन्य सीरत कमेटी सदस्य मौजुद रहे।