– शहर में बस स्टेण्ड से लेकर घंटाघर चौराहे और चुड़ी बाजार में जमकर हुई आतिशबाजी
– शाम को सूची जारी होने के बाद से लेकर रात तक विधायक के घर पर लगा रहा समर्थकों का तांता
जावरा। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार की शाम को बहुप्रतिक्षित सूची जारी की, जिसमें भाजपा ने 92 उम्मीद्वारों के नाम घोषित किए। सूची में जावरा विधानसभा से वर्तमान विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय पर भरोसा दिखाते हुए उन्है पुन: चुनाव मैदान में उतारा है।
शनिवार की शाम को जैसे ही सूची जारी हुई, वैसे ही विधायक का निवास स्थान चुड़ी बाजार समर्थकों से पट गया। डॉ राजेन्द्र पाण्डेय का नाम फाईनल होने के साथ ही विधायक समर्थकों ने बस स्टेण्ड से लेकर घंटाघर चौराहा और चुड़ी बाजार में जमकर आतिशबाजी की, समर्थकों ने चुड़ी बाजार पहुंचकर विधायक का साफा बांधकर और पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। समर्थकों ने जमकर राजु भैया जिंदाबाद … राजु भैया संघर्ष करों हम तुम्हारे साथ है के नारे लगाए जिनसे पुरा चुड़ी बाजार गूंज उठा। भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, मुकेश बग्गड़, अमित पाठक, राजेन्द्रसिंह गुडरखेड़ा के नेतृत्च में भाजपा के सभी मंडलों के कार्यकर्ता चुड़ी बाजार स्थित विधायक के निवास पर पहुंचे और स्वागत करते हुए जीत की अग्रीम बधाई दी। शाम से लेकर रात तक विधायक के निवास पर समर्थकों का तांता लगा रहा।