– धनतेरस के अवसर पर खुब बिकी गाडिय़ा, बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक ने मचाई धमाल
– पल्सर और देश की पहली सीएनजी बाईक भी डिमांड में
जावरा। शहर के मंदसौर रोड़ स्थित मालवा बजाज शो रुम पर इस दीवाली आफर की भरमार हैं, यहंा हर बाईक व स्कूटर की खरीदी पर आकर्षक उपहार के साथ बम्पर डिस्काउंट दिया जा रहा हैं। धनतेरस के पावन पर्व पर शो रुम पर ग्राहकों भीड़ लगी रहीं, सुबह से लेकर देर रात तक ग्राहक शुभ मुर्हूत में वाहन खरीद कर अपने अपने घर ले गए। वाहन पाकर लोगों के चेहरों खुशियों से दमक उठे ।
मालवा बजाज शो रुम के ऑनर गुलाम अब्बास भाई कनवासवाला ने बताया कि इस दीवाली मालवा बजाज शो रुम पर ग्राहकों के लिए आफरों की धमाल मची, हर वाहन की खरीदी पर ग्राहकों को निश्चित उपहार दिए जा रहे हैं। वहीं वाहनों पर स्पॉट फायनेंस की सुविधा के साथ ही वाहनों की खरीदी पर 5 से 10 हजार रुपए तक का आकर्षक डिस्काउंट भी दिया जा रहा हैं। धनतेरस के दिन ग्राहकों का जमावड़ा लगा रहा। लोगोंं में बजाज का इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक में लगाव दिखाई दिया, धनतेरस पर कई लोगों ने चेतन खरीदा, वहीं बजाज की सबसे डिमांडिंग बाईक बजाज पल्सर पर आकर्षक छुट हैं, वहीं इंडिया की पहली सीएनजी बाईक ने भी मार्केट में धुम मचा रखी हैं। धनतेरस पर ग्राहकी जमकर रही, वहीं रुप चौदस के साथ ही अब दीवाली, पड़वी तथा लाभ पंचमी को लेकर भी एडवांस बुकिंग हो चुकी हैं।