जावरा l एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा किसी अन्य के नाम की जमीन स्वयं की बताते हुए उसका सौदा अनुबंध एक महिला से कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीडि़त महिला की शिकायत के बाद शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। महावीर कॉलोनी निवासी जमरूद आरा पति रईस खान ने सिटी थाना पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि कुछ तत्व ठगी के नए-नए तरीके ईजाद करते हुए महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने पत्र में कहा है कि जिसके पास जमीन नहीं है, वह भी अब महिलाओं को अपना शिकार बनाकर उनकी गाड़ी कमाई का पैसा हड़पने में जुटे हुए हैं। अपनी आप बीती बताते हुए फरियादिया ने बताया कि नासीर बेग पिता हाशम बेग (59) निवासी पठानटोली जावरा ने पिछले साल 15 मई को सर्वे नम्बर 80 की ग्राम बामनखेड़ी तहसील जावरा में स्थित भूमि में से 600 वर्गफीट भूखंड का बेचान अनुबंध कर 2 लाख 70 हजार रुपए क्रेता से प्राप्त कर लिए। उक्त भूखंड की रजिस्ट्री नियत तिथि तक क्रेता पक्ष को नहीं कराई जाने तथा टालमटोल करने पर जमरूद आरा द्वारा नासीर बेग को अपने अभिभाषक के माध्यम से 26 दिसंबर 2024 को रजिस्टर्ड डाक से सूचना पत्र भेजकर रजिस्ट्री कराने हेतु कहा गया। लेकिन बावजूद इसके प्रतिप्रार्थी लगातार अनदेखी करता रहा। बाद में ज्ञात हुआ कि जिस भूखंड का विक्रेता बनकर नासीर बेग ने सौदे का एग्रीमेंट प्रार्थीया से किया, वह वास्तव में उसका नहीं होकर उक्त जमीन किसी अन्य के नाम दर्ज है। आखिरकार पीडि़त महिला ने पुलिस की शरण लेकर न्याय की गुहार लगाई है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.