जावरा। महावीर जैन नेशनल स्कूल की छात्रा दर्शिता वोहरा 67वीं एसजीएफआई नेशनल लेवल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भाग लेंगी। चैंपियनशिप इंदौर में 10 जनवरी 2024 से 13 जनवरी 2024 तक होने वाली है। राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप से पहले, वह 03 जनवरी 2024 से 09 जनवरी 2024 तक इंदौर में आयोजित प्री-नेशनल कैंप में भाग लेंगी। दर्शिता ने इंदौर में 67 वीं राज्य स्तरीय एसजीएफआई स्टेट टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में कांस्य पदक अर्जित किया, जिसके कारण उनका चयन आगामी राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। छात्रा की उपलब्धी पर विद्यालय प्राचार्य अश्विन गंगवाल और स्टॉफ ने हर्ष व्यक्त किया है।