– राष्ट्रहित और प्रदेश हित में हर मतदाता से मतदान की अपील की
कालूखेड़ा। ग्राम पंचायत कालूखेड़ा के अंतर्गत ग्राम सेमलिया मझरा मे पोलिंग बूथ क्रमांक 24 मे पहाड़ी पर स्थित माँ अन्नपूर्णा शक्ति पीठ के 1008 स्वामी श्री महामंडलेश्वर मधुसुदानन्द महाराज के द्वारा जावरा विधानसभा क्षेत्र 222 मे अपना मत का उपयोग ग्राम सेमलिया मझरा पोलिंग बूथ क्रमांक 24 मे किया गया । साथ ही उनके द्वारा मतदाताओं से अपील भी है मौलिक अधिकारों मे अपना अपना मत का उपयोग सभी मतदाओ को करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा है की राष्ट्रहित मे मतदान करना चाहिए ओर सभी को सन्देश के माध्यम से मतदाताओं तक पहुंचाने की बात कही जो नागरिक मत देने का अधिकार रखता है और मतदान नही करता है वह देश के साथ गद्दारी करता है, इसलिए प्रत्येक वयस्क नागरिक को मतदान करना चाहिए। आज लोकतंत्र का महापर्व है प्रदेश की जनता राष्ट्र के निर्माण के साथ-साथ नए कानून का भी निर्माण करती है लोकतंत्र के इस महा पर्व पर संन्यासी होने के नाते मतदान किया है। राष्ट्र निर्माण की विचारधारा नए राष्ट्र की कल्पना को लेकर मतदान हुआ है। लोकतंत्र का गठन हो। राष्ट्रभक्ति में अपनी एक आहुति डालते हैं जो कि राष्ट्र के लिए एक यह महायज्ञ है। सत्य,सनातन की जय होगी, और अधर्म का नाश होगा, हिंदुत्व की विजय होगी और भगवा लहराएगा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.