– पूर्व संध्या पर हुआ सुंदरकाण्ड, सुबह अभिषेक, हवन के बाद हुई महाआरती
जावरा। श्री महालक्ष्मी मंदिर नई धान मंडी की प्रतिष्ठा की 29 वीं वर्षगांठ मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। प्रात: 8 बजे अभिषेक के बाद हवन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कल्याण अग्रवाल परिवार एवं इंदरमल दसेडा परिवार लाभार्थी रहे। साईं बाबा मंदिर की ध्वजा का लाभ पंडित गोपाल कृष्ण ठाकुर, तुषार ठाकुर परिवार ने लिया। श्री महालक्ष्मी मंदिर की ध्वजा का लाभ गोवर्धनलाल सुनील कुमार राठौर परिवार एवं मदनलाल अंतिम कुमार लूक्कड़ परिवार ने लिया। अभिषेक, हवन पूजन के बाद महाआरती उतारी गई। महाआरती के बाद महाप्रसादी (भंडारा) का आयोजन मंडी प्रांगण में हुआ। जिसमें करीब 6 हजार से अधिक श्रृद्धालुओं ने शामिल होकर प्रसादी ग्रहण की। महाप्रसादी में मंडी परिवार के सभी व्यापारियों, तुलावटी बंधु, हमाल बंधुओं, मंडी अधिकारियों एवं ट्रॉली संगठन ने सहयोग प्रदान किया। श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का किया बहुमान –
इस शुभ अवसर पर परोसदारी करने वाले दो श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं श्री अभय धारीवाल (जयसूर्या) एवं उमा सिसोदिया का बहुमान ट्रस्ट मंडल ने किया। पंडित रविंद्र उपाध्याय एवं गोपाल कृष्ण ठाकुर ने हवन पूजन एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करवाए। महाआरती में मंडी व्यापारी सुजानमल दसेड़ा, अजीत चतर, मदनलाल पोरवाल, शांतिलाल दसेड़ा, मोहन चावला, प्रकाश चौरडिय़ा, दिलीप दसेड़ा, सुनील चौरडिय़ा, संजय सेठिया (टीटू), शरद दुग्गड, राजेश चतर, प्रवीण बरमेचा, अभय धारीवाल, समरथमल लोड़ा, सुनील छाजेड़, सुमित दसेड़ा, सुधीर सेठिया, गोविंद अरोड़ा, संदीप श्रीश्रीमाल आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.