– शुक्रवार को भी करीब पांच से छ: घंटे तक किया था पावर कट
जावरा। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षैत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के जावरा कार्यालय द्वारा इन दिनों जावरा शहर में एलटी लाईन के स्थान पर केबल डाली जा रही हैं। जिसके लिए बिजली कंपनी बगैर किस सूचना के शहर में घंटों तक पावर कट कर रही हैं। जिससे शहर के रहवासियों और व्यापारियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। बिजली कंपनी ने शुक्रवार को भी बगैर सूचना के पावर कट किया था, इस दौरान करीब पांच से छ: घंटे तक विद्युत प्रदाय बंद रखा गया था।
शनिवार को शहर के सोमवारियां, शुक्रवारियां के साथ शहरी क्षैत्र में मोहर्रम के मद्देनजर एलटी लाईन (तार) के स्थान पर कवर्ड केबल डालने का कार्य बिजली कंपनी द्वारा किया जा रहा हैं। बगैर किसी पूर्व सूचना के बिजली कंपनी ने सुबह से ही पावर कट कर दिया। जिसके चलते इन क्षेत्रों के रहवासी और व्यापारी खासे परेशान हैं, जबकि बिजली कंपनी मेंटेनेंस या अन्य किसी काम को लेकर पहले से पावर कट किए जाने की सूचना प्रसारित करती हैं। जिससे पूर्व निर्धारित शेडयूल के चलते रहवासी उस शेडयूल के मान से अपने घरेलु काम निपटाते हैं, लेकिन बीते दो दिनों से बिजली कंपनी बगैर सूचना के घंटों तक पावर कट कर रही हैं, जिससे लोगों का शेडयूल भी गड़बड़ाने लगा हैं।