जावरा। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत विधानसभा 222 जावरा के अनुभाग के अंतर्गत नगर पालिका सभागृह जावरा में पुलिस विभाग की कानून व्यवस्था संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो, एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान, निर्वाचन शाखा से ईश्वरलाल राठौर के साथ थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी तथा थानों के सहयोगी कर्मचारी मौजुद रहे। प्रशिक्षण के दौरान सभी को निर्देशित किया गया की लोकसभा निर्वाचन 2024 के मध्य नजर रखते हुए कानून व्यवस्था में चेक पोस्ट संबंध में वह अन्य जानकारियां दी गई सभी को अपने जिम्मेदारी अपना कर्तव्य के अनुसार निभाना एवं कार्रवाई करना क्रिटिकल मतदान केंद्र 88 है, जिसमें मतदान में किसी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न ना करें । साथ ही मतदान केन्द्रों के आसपास आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है।