– भगवान गणेश की आरती के साथ लगाया 56 भोग
– लायंस क्लब जावरा ने आयोजित किया दीपावली मिलन समारोह
जावरा। दीपावली मिलन समारोह के माध्यम से हम सभी के बीच अपनत्व व अपनेपन का एहसास कराता है व नई ऊर्जा प्रदान करता हंै।
उपरोक्त विचार लायंस क्लब जावरा के दीपावली मिलन समारोह व लायंस नेत्र चिकित्सालय स्थित गणेश जी मन्दिर पर छप्पन भोग लगाकर अन्नकूट महोत्सव पर लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र पाण्डेय ने व्यक्त किए, आपने कहाँ की सेवा तीर्थ लायंस क्लब जावरा व लायंस नेत्र चिकित्सालय जावरा के माध्यम से हम निरंतर मानव सेवा के जन हितेषी कार्य कर रहें हैं। इस अवसर पर क्लब सचिव यश जैन, नेत्र चिकित्सालय चेयरमेन अनिल धारीवाल, रीजन चेयरमेन अरुण संघवी,डॉ. एच. एस. राठौर, राकेश एम. कोचट्टा, पवन मोदी व घनश्याम रामनानी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी को दीपावली व नववर्ष की शुभकामनायें प्रेषित की। क्लब के प्रचार प्रसार संयोजक शेखर नाहर व संदीप रांका ने बताया की लायंस क्लब जावरा द्वारा दीपावली मिलन समारोह व अन्नकूट के अवसर पर गणेश जी मन्दिर पर व्यंजनों का भोग लगाते हुए महाआरती की गई व गीतकार पप्पू शर्मा व गोपाल पाटीदार द्वारा सुमुधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई साथ ही क्लब अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र पाण्डेय व पूर्वांध्यक्ष सुजानमल कोचट्टा द्वारा भी इस अवसर पर गीतों की प्रस्तुति दी गई व लायंस क्लब कोषाध्यक्ष संजय गोधा व शेखर नाहर का जन्मदिन भी इस अवसर पर मनाते हुए रक्तदान के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर कमल जैन, रमेश मेहता, डॉ. ए. एन. पालीवाल, अशोक सेठिया, विजय पामेचा, अजय सकलेचा, अनिल काला, पंकज कांठेड, राजकुमार मारवाड़ी, अशोक चोपड़ा, विमल सिसोदिया, विपिन चोरडिया, अभय कांठेड, दिनेश गोरी, प्रकाश अरोड़ा, यश सकलेचा, कमल सारडा, नरेन्द्र विनायका, अर्पित सेठिया, बालमुकुंद गर्ग, मुकेश अरोड़ा, मनीष कोचर, राकेश कोचट्टा, विजय राठौर, मो. साबिर सेठ, अतुल गोधा उपस्थित रहे। संचालन पूर्वांध्यक्ष सजी वर्गीस ने किया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.