– गैंग द्वारा भुतेडा मंदिर चोरी, ट्रक कटिंग, नकबजनी, सहित 06 वारदात कबूली
जावरा। क्षैत्र में बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु एसपी अमित कुमार ने जिले भर के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया हें, एसपी के निर्देश पर थाना औद्योगिक क्षैत्र जावरा पुलिस को सफलता मिली हैं। पुलिस ने थानाक्षेत्रान्तर्गत चोरियों, नकबजनी, ट्रक कटिंग सहित 6 अलग अलग वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग को पकड़ा हैं।
एसपी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा, सीएसपी दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे औद्योगिक क्षैत्र थाना प्रभारी मुनिन्द्र गोतम के नेतृत्व में टीम गठित कर 14 अक्टुबर को आशीर्वाद वेयर हाऊस से लहसुन चोरी करने वाले आरोपियों को पकडऩे के लिए घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज, संदिग्ध से पुछताछ एवं परिस्थितिजनक साक्ष्य के आधार पर की गयी। जिसके आधार पर गठित टीम व्दारा घटना के 24 घन्टे के भीतर मुखबीर सूचना के आधार पर थाना क्षैत्र के ग्राम अरनिया पीथा मे दबीश देकर संदिग्ध अमृतराम पिता मांगीलाल बागरी (25) गेंदालाल पिता गोरधन बागरी (19) गोविंद पिता रामू बागरी (26), संतोष पिता राजु बागरी (19), अमर उर्फ अमरु पिता गोरधन बागरी (20), विनोद पिता बंशीलाल बागरी (24), दशरथ पिता मनोहर बागरी (20), बबलु पिता शंकर बागरी (28) सभी निवासी अरनीयापीथा को पकड़ा। वहीं एक आरोपी अब भी फरार हैं। जिसकी तलाश जारी हैं। आरोपियों से अपराध के सम्बन्ध मे पुछताछ की गयी तो आरोपियों ने उक्त अपराध के साथ थाना क्षैत्र की अन्य चोरी, नकबजनी, मन्दिर चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। अपराध स्वीकारने पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी गया मश्रुका जिसमें कुल 28 कट्टे लहसुन के, घटना मे प्रयुक्त दो पल्सर मोटर सायकल, एक बिना नम्बर की पुरानी मोटर सायकल होण्डा लीवा जप्त की। आरोपियों ने गोकुलधाम कॉलोनी में की गई चोरी के साथ विभिन्न स्थानों से लहसुन चोरी की बात भी कबूल की। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय मे पेश कर रिमाण्ड पर लिया हैं। पुलिस आरोपियों से अन्य चोरियों का मश्रुका बरामद करने तथा अन्य घटनाओं को लेकर गहन पुछताछ कर रही हैं।
गैंग को पकडऩे में इनकी भूमिका रही सराहनीय –
चौरी गरने की गैंग को पकडऩे में निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उनि राकेश मेहरा, सउनि दिलीप खाती, सउनि रावजी डामोर, सउनि कलसिंह मण्डलोई, प्रआर संजय आंजना, विष्णु चंन्द्रावत, देवीलाल चौहान, हेमन्त लिम्बोदिया, चालक महेन्द्रसिंह, मुकेश पाटीदार, आर दिपराजसिंह, शक्तिपाल सिंह, योगेश, रविन्द्रसिंह चौहान, रविन्द्रसिंह, चेतन राठौङ, रवि, मोहन खिंची, मनोहर, अभीजीतसिंह, सोहनलाल, महिला आर. कोशल्या का सराहनीय योगदान रहा।
गैंग ने इन घटनाओं को दिया था अंजाम –
– 14 अक्टुबर 24 को आशीर्वाद वेयर हाउस झालवा रोङ अरनीया मंडी के पास जावरा से 33 कट्टे लहसुन के चोरी किए।
– 03 सितम्बर 24 को अरनीया मंडी प्रागंड मे खडे ट्रेक्टर से 09 कट्टे लहसुन चोरी किए ।
– 09 सितम्बर 24 को हसन पालिया चौराहे पर ट्रक से 10 कट्टे लहसुन चोरी किए।
– 13 सितम्बर 24 को उपलई मे आईडीया कम्पनी के टावर से 300 फीट केबल चोरी की।
– 22 सितम्बर 24 को गोकुल कॉलोनी पिपलोदा रोड जावरा से मकान से चांदी के सिक्के ,चांदी के पायजेब, हाथ घडी व नगदी 3000 रुपये चोरी की।
– 28 जून 24 को भुतेडा स्थित मंदिर से तीन चांदी के छत्र व दान पेटी मे रखे रुपये चोरी किए
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.