– पुरे मध्यप्रदेश गुंजेगी जावरा की आवाज, आपको गर्व होगा कि आपने ऐसा विधायक बनाया
जावरा। आपकी आवाज पुरे मध्य प्रदेश में गूंजेगी और आपको गर्व होगा कि आपने ऐसा विधायक बनाया किसाने की लड़ाई मध्य प्रदेश के लिए नहीं पूरे हिंदुस्तान के लिए लडूंगा विधायक से विधानसभा क्षेत्र में काम नहीं हुआ मैं वादा करता हूं पूरे हिंदुस्तान में भी आपका कोई काम होगा तो वह हो जाएगा। आप लोगों को यह ध्यान देना है कि आपकी लड़ाई लड़ेगा कौन और आपका काम कौन करेगा। एक बार ऑटो रिक्शा पर मोहर लगाकर विधानसभा भेज दीजिए पांच साल बाद आपके पास वोट मांगने नहीं भी आया तो भी आप मेरे को विधानसभा भेज देंगे आपके गांव से शहर तक जोडऩे वाले रास्ते हैं खराब हैं उन्हें विधायक ठीक नहीं करवा पाया।
यह बात निदर्लीय उम्मीद्वार के रुप के चुनाव मैदान में उतरी करणी सेना प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर ने विधानसभा क्षेत्र के गांव ठीकरिया, रानीगांव,बछोडीय़ा, नवेली,भाटखेड़ा, मावता आदि गांवा में जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहीं। जीवनसिंह ने कहा कि इस बार दोनो पार्टियों के खिलाफ जनता चुनाव लड़ रही है, इसलिए दोनो पार्टी के उम्मीदवारों की नींद उड़ गई है. दोनों पार्टियां को अब आप की याद आ रही है। भाजपा के कुछ नेता यह नहीं चाहते हमारे परिवार के अलावा कोई सांसद विधायक बने इसलिए इन्हीं के पार्टी के नेताओं को चुनाव में हराने के लिए लगे रहते हैं क्योंकि इनको पता है अगर किसी और ने चुनाव जीतकर विधानसभा का टिकट मांग लिया उनके बेटे का भविष्य खतरे में हो जाएगा। शेरपुर बुधवार को मुंडली,मुडंलाराम, चिकलाना,कालुखेडा़ में जनसम्पर्क करेंगे।