कालूखेडा । राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेढ़ी की निर्मम हत्या के विरोध में दोषियों पर सख्त कारवाई कर उन्हें फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर कालूखेड़ा एवं आसपास के राजपूत समाज तथा सर्व समाज के लोगों ने मिलकर सामूहिक रूप से कालूखेड़ा थाना प्रभारी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें दोषियों पर सख्त कारवाई करने की मांग की गई। इस दौरान महेंद्रसिंह सोलंकी (रिछाचांदा), सुनील रावल, जितेन्द्रसिंह (कन्सेर), शेलेन्द्रसिंह (कालूखेड़ा), मेघराजसिह (कालूखेड़ा), राकेश मालवीय, धनपालसिह देवड़ा, बजरंग दल के राजेंद्र सिंह, हेमन्तपालसिंह, मनोज भंडारी, शुभम शर्मा, संजय गोराना, धर्मेन्द्रसिंह चन्द्रावत सहित सेमलिया, भाटखेड़ा, चिकलाना, कन्सेर आदि गाँव से राजपूत समाज एवं सर्व समाज के लोग उपस्थित थे।
सर्व समाज की आवाज थे गोगामेढ़ी –
सुखदेवसिंह गोगामेडी सर्व समाज की आवाज उठाते थे एवं सर्व समाज के लिए लड़ते थे। इनके हत्यारों को फाँसी होनी चाहिए। – राकेश मालवीय कालूखेड़ा,
राजपूत समाज नहीं सर्व समाज की हत्या –
सुखदेवसिंह की हत्या राजपूत समाज ही नही समस्त सर्व समाज की हत्या है। हत्या की निष्पक्ष जांच हो एवं दोषियों को कड़ी सजा मिले। हत्या की निष्पक्ष जांच नही होने पर ओर दोषियों को कड़ी सजा नही मिलने पर पूरे भारत मे उग्र आंदोलन किया जावेगा। – सुनील रावल (उपसरपंच कालूखेड़ा)