– पारिवारिक सभा में बच्चों के लिए हुई फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता
– नवकार दम्पत्तियों ने अनेखो अंदाज में खेला कपल गरबा
जावरा। नवकार ग्रुप की गरबा, बाना डंडा व पारिवारिक पार्टी मेेंं नन्हे-मुन्ने की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही महिलाओं गरबा ने अपना अलग ही रंग जमाया। कपल गरबे में युवा जोडो ने भी अलग अंदाज में गरबा खेला। इस दौरान कपल बाना डंडा में नवकार कपल ने म्यूजिक की धुन पर बाना डंडा भी खेला। नवकार गु्रप द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता की गई, विजेताओं को फिनिक्स इंटरनेशनल स्कुल डायरेक्टर विनीत-निधि बाफना के सौजन्य से पुरुस्कार प्रदान किए गए। बच्चों के फैंसी ड्रेस में रियांश-रानी बरैया, सिद्धम-डिम्पल मेहता सहित पांच बच्चों को बेस्ट गेटअप, बेस्ट नवकार कपल परफार्मेंस अवार्ड मीनाक्षी जैन, प्राची जैन, बेस्ट ड्रेस अप फैमिली कवर्ड अनमोल-प्रवीशा सुराणा, ड्रेस अप कपल का अवार्ड हर्षित-पूनम पगारिया, ड्रेस अप मेल गौरव डोसी, ड्रेस अप फीमेल आयुषी-अर्पिता दसेडा को दिया गया।
ग्रुप अध्यक्ष अभिषेक बोरदिया, हर्षित पगारिया, आशीष कोठारी, सचिव सौरभ मेहता, कोषाध्यक्ष आयुष चौरडिया, सहसचिव अंकित लुक्कड़, सौरभ रुनवाल, संस्थापक अध्यक्ष संजय आंचलिया, पूर्व अध्यक्ष मनोज मेहता, धर्मेश खारिवाल, दिनेश भंडारी, नरेंद्र कांठेड, अनमोल सुराणा, शेखर जैन, राहुल बरैया, मनीष पावेचा, मोहित धम्मानी, आदर्श दख, सुधीर कोचट्टा, अनुराग संघवी, जितेंद्र गोखरू, रॉबिन रांका, आशीष सुराणा, पियूष पावेचा, अमित जैन, चिराग कांठेड़, आशुल पोखरना, संदीप मेहता, अंकित भंडारी, संदीप जैन, भावेश हरण, दीपकराज चंडालिया, पुनीत चोरडिया, अमित झामर, संजय हरण, वैभव मूणत, दीपक चपडोद आदि उपस्थित थे। संचालन पप्पु शर्मा ने किया।