– पांचों युवक उज्जैन जिले के रुई गांव के, जावरा के सरकारी अस्पताल में उपचाररत
– सडक़ हादसे के बाद मौके पर जमा हुई भीड, क्रेन की मदद से कार को किया सीधा
जावरा। लेबड़ नयागांव फोरलेन पर जोयो होटल चौराहे पर गुरुवार की शाम को सांवरियाजी से दर्शन कर लोट रहे युवकों की कार का अचानक से टायर फट गया, जिससे कार असंतुलित होकर पलटी खा गई। कार के पलटी खाने से कार में सवार पांचों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्है ऐम्बूलेंस की मदद से जावरा के सरकारी चिकित्सालय पर उपचार हेतु लाया गया। सडक़ हादसे में घायल सभी युवक उज्जैन जिले के रुई के निवासी हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार की शाम को सांवरियां जी से कार क्रमांक एमपी 13 सीबी 4769 से दर्शन कर लोट रहे युवकों की कार होटल जोयो चौराहे पर अचानक से पलटी खा गई। जिससे कार में सवार अजय पिता राकेश भलाई (26), चेतन पिता करणसिंह नायक (20), तुफान पिता देवीलाल नायक (26), गोविंद पिता सेवाराम (32) सभी निवासी रुई जिला उज्जैन तथा संजय पिता कैलाश (30) निवासी खोरिया गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्है ऐम्बूलेंस की मदद से जावरा के सरकारी चिकित्सालय भेजा गया। जहां उनका उपचार जारी हैं। इधर हादसा होने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। चौराहे पर क्रेन की मदद से कार को सीधा कर, घायलों को मौके पर जमा भीड़ ने सुरक्षित निकाला और अस्पताल भिजवाया।