– जोयो तिराहा पर धरना स्थल पर पहुंचे करणी सेना प्रदेशाध्यक्ष, की समिति सदस्यों से चर्चा
जावरा प्रदेश सरकार को जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन करना चाहिए। भुतेड़ा से जोयो तिराहे के बीच ब्रिज बनने से इस क्षेत्र के व्यापार-व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। सरकार इस मसले पर पुन: अपने निर्णय पर विचार करें।
यह बात श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान ( बबलू बना ) ने जन संघर्ष समिति के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कही। जिले के ताल क्षेत्र में मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाते समय वे कुछ देर के लिए समिति के धरनास्थल पर रुके और महू-नीमच रोड़ से भुतेड़ा के एक्सप्रेस वे के मध्य प्रस्तावित फ्लाई ओवर का विरोध कर रही जन संघर्ष समिति को अपना समर्थन दिया। जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय द्वारा इस मामले में अभी तक किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर मैं व्यक्तिगत रूप से डॉ. पाण्डेय से भी चर्चा कर उचित समाधान की कोशिश करूंगा। सदस्य बोले विकास के खिलाफ नहीं है समिति –
इस दौरान समिति सदस्यों ने उन्हें बताया कि हम लोग विकास के खिलाफ नहीं है, लेकिन जिन लोगों ने पाई-पाई जोड़कर दुकानें तैयार की, ब्रिज का निर्माण होने से उनकी दुकानें पूरी तरह खत्म हो जाएगी। ऐसे लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। साथ ही परिवार के भूखों मरने की नोबत आ जायेगी। इस मौके पर सरपंच दिनेश नायमा, मुकेश धाकड़, असलम मेव, जितु मालवीय, इरफान चेयरमैन, मांगू विजवा, रहीम खान, आर डी धाकड़, असलम कुरैशी, निखिलेश आम्बा, लक्की कायस्त, राधेश्याम पाटीदार, विकास पवार, जीवन सेनी, आसीफ कबाड़ी आदि उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.