जावरा। श्री जैन दिवाकर महिला मंडल द्वारा एक दिवसीय पंच तीर्थ यात्रा एवं संत सती दर्शन का आयोजन किया गया। अध्यक्ष रेखा सुराणा की अध्यक्षता में यात्रा चौपाटी मंदिर से प्रारंभ होकर अष्टापद तीर्थ, श्री नागेश्वर तीर्थ, घसोई तीर्थ, जल मंदिर सीतामऊ, सगम मंदिर मंदसौर व सभी तीर्थो पर दर्शन वंदन कर आरती का लाभ प्राप्त किया। साथ ही तीर्थ पर विराजीत साधु-साध्वी तथा पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के दर्शन किए। यह यात्रा धार्मिक होने के साथ-साथ आध्यात्मिक एवं मनोरंजक भी रही। उक्त यात्रा में रेखा सुराणा के साथ ऊषा कोलन, इंदु रांका, उर्मिला रांका, कुसुुम औरा, मधु जैन, आशा रांका, किरण जैन, हेमलता भंडारी, शीला श्रीमाल, विमला लोढा, अलका रांका, ज्योति रांका आदि सदस्य उपस्थित थे।