– नामांकन रैली से पहले कार्यकर्ताओं की मौजुदगी में किया कार्यालय का शुभारंभ
जावरा। कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने सोमवार को खाचरौद स्थित सांई रिसोर्ट पर अपने जावरा विधानसभा केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। शुभारंभ से पूर्व सोलंकी सांई रिसोर्ट के सामने स्थित जैन दादावाड़ी पहुंचे और वहां भगवान और दादा गुरुदेव आचार्य श्रीमद् राजेन्द्रसुरिश्वर जी मसा का पूजन अर्चन कर मत्था टेका। पूजा अर्चना के बाद जैन दादावाड़ी पेढ़ी पर वीरेन्द्रसिंह का शाल और साफा बांधकर सम्मान किया गया। इस दौरान जैन समाज के कई लोग मौजुद रहे।
दादावाड़ी दर्शन के बाद सोलंकी ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिनारायण अरोड़ा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप सिंह चन्द्रावत, दिलीप राव मंडलोई, नरेन्द्र सिंह चिकलाना, श्यामसिंह देवड़ा के साथ नपा पार्षदों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजुदगी में फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। कार्यालय शुभारंभ के दौरान भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजुद रहे।