– शांतिवन काल भैरव भक्त मंडल समिति द्वारा रैली का स्वागत सम्मान किया गया
जावरा। 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में जागृति हाई स्कूल स्कूल के बच्चों द्वारा श्रीराम की झांकी के साथ राममय वातावरण में एक विशाल रैली श्रीराम जी के जयकारों के साथ निकाली गई। इस अवसर पर शांतिवन काल भैरव भक्त मंडल समिति द्वारा रैली का स्वागत सम्मान किया गया एवं राम जी के रथ को रोककर प्रभु श्रीराम के साथ उनके परिवार का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ दिलीप शाकल्य, वीरेंद्रसिंह चौहान, किशोर शाकल्य, प्रकाश छाजेड़, भक्त मंडल के अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव जितेंद्र सिंह राठौड़, दिनेश बैरागी, बबलू गुजराती, ईशवर माली, टिना पाल सर, महेश उपलई, राजेश, लकी भैया, दिलीप बारोड़ , कमल देवड़ा, संतोष सोलकी, निलेश रामचंदानी, मनीष आदि मौजद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.