– जिम्मेदारो को जगाने प्रमुखता से किया था समाचार का प्रकाशन
– नगर पालिका प्रांगण से प्रारंभ होकर शहर के सभी प्रमुख मार्गो से निकली रैली
– हाथों में तख्तियां लेकर दिया मतदान करने का संदेश
जावरा। लोकसभा चुनाव के तहत अब तक तीन चरणोंं का मतदान समाप्त हो चुका हैं, लेकिन तीनों में ही चरणों में मतदान के प्रतिशत ने सरकार से लेकर अधिकारियों की नींद उड़ा दी हैं। करोड़ों रुपया खर्च करने के बाद भी मतदान का प्रतिशत कम रहना अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ हैं, रतलाम में जिला कलेक्टर ने विभिन्न व्यापारियों से चर्चा कर मतदान करने वाले मतदाताआ को खरीदी पर रियायत देने की अपील की थी, जिस पर कई व्यापारियों ने सहमति प्रदान की। वहीं मतदाताओं को जागरुक करने विभिन्न आयोजन भी किए जा रहे हैं। आगामी 13 मई को जावरा मंदसौर संसदीय क्षैत्र में मतदान होना हैं, ऐसे में मतदान प्रतिशत को बढ़ाना और मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक ले जाना और पहुंचाना दोनो राजनैतिक दलों के साथ ही अधिकारियों के लिए भी बड़ी चुनोति बना हुआ हैं।
निकाली मतदाता जागरुकता रैली –
मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरुक करने के लिए जावरा का स्थानीय प्रशासन दो दिन पहले तक सुस्त था, जिसको लेकर जावरा हेडलाइंस ने अधिकारियो को जगाने के लिया प्रमुखता से समाचार का प्रकाशन किया था, जिसके बाद अधिकारी जगे और बीते दो दिनों में स्थानीय प्रशासन, नगर पालिका ने चुस्ती दिखाते हुए शहर के सभी चौराहों पर मतदान को लेकर फ्लेक्स, होर्डिंग लगाए, वहीं महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से डोर टू डोर मतदान का संदेश भिजवाया जा रहा हैं, इसी कड़ी में गुरुवार की शाम को सहायक रिर्टनिंग अधिकारी व एसडीएम राधा महंत के नेतृत्व में नगर पालिका सीएमओ दुर्गा बामनिया, सीएसपी दुर्गेश आर्मो, एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान, तहसीलदार संदीप इवने के साथ शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन, औद्योगिक क्षैत्र थाना प्रभारी मुनिन्द्र गौतम, मंडी सचिव रामवीर किरार, महिला बाल विकास अधिकारी अंकिता भिडोदिया की उपस्थिति में राजस्व, नगर पालिका, महिला बाल विकास तथा पुलिस जवानों ने मतदाता जागरुकता वाहन रैली निकाली। इन मार्गो से गुजरी वाहन रैली –
मतदाता जागरुकता रैली नगर पालिका परिसर से प्रारंभ होकर लक्ष्मीबाई रोड़, नीम चौक, कमानी गेट, कोठी बाजार, घंटाघर चौराहा, बजाजखाना, चुड़ी बाजार, जवाहर पथ, पीपली बाजार, फुटी बावड़ी, शुक्रवारियां, गोवर्धन नाथ मंदिर चौराहा, सोमवारियां आजाद चोक से नीम चोक होकर पुन: नगर पालिका में समाप्त हुई। रैली को अनुविभागीय अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी राधा महंत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान कर्मचारी अपने हाथों में मतदाता जागरुकता की तख्तियां लेकर शामिल हुए। अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहर की जनता से आगामी 13 मई को मतदान करने की अपील की हैं।