जावरा । विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हुसैन टेकरी शरीफ पर बड़े रोजे के गेट पर संचालित लोभान अगरबत्ती की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग। लाखो का सामान जलकर हुआ खाक, आगजनी की इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई।
शहर में इन दिनों मुस्लिम सम्प्रदाय का मोहर्रम शरीफ जारी है। जिसके चलतें हुसैन टेकरी पर बड़ी संख्या में जायरीन लोभान लेने और तकरीर सुनने तथा जायरीन करने आते है। गुरुवार की रात में बड़े रोजे के पास स्थित लोभान की दुकान के आगजनी के समय भी बहुत सारे जायरीन हुसैन टेकरी पर मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि इस आगजनी की घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई।