जावरा। विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हुसैन टैकरी शरीफ के मुत्तवली नवाब सरवर अली खान के निधन के बाद वक्फ बोर्ड ने हुसैन टैकरी संचालन के लिए प्रबंधन कमेटी बनाते हुए उन्है चार्ज सौंपा था। लेकिन अब वक्फ बोर्ड द्वारा बनाई गई कमेटी का कार्यकाल पुरा हो गया हैं, जिसके बाद हुसैन टैकरी संचालन के लिए वक्फ बोर्ड ने मंगलवार को वक्फ बोर्ड भोपाल के कार्यालय अधीक्षक जिल्लुर रहमान को हुसैन टैकरी का कार्यपालन अधिकारी बनाकर भेजा हैं। मंगलवार को समिति अध्यक्ष रुऊफ कुरेशी ने नवीन कार्यपालन अधिकारी को चार्ज सौंपा। चार्ज लेने के बाद हुसैन टैकरी कर्मचारियों ने नए कार्यपालन अधिकारी का स्वागत किया।