– हुसैन टैकरी पर चेहल्लुम का मुख्य आयोजन मातम ए खंदक में उमड़े जायरीन, हर बार की तुलना मे कम पहुंचे जायरीन
– रात 10 बजे से अल सुबह तक अंगारो पर गुजरे हजारों ज़ायरीन
जावरा। विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हुसैन टेकरी शरीफ पर हज़रत इमाम हुसैन की शहादत की याद में आयोजित किए जाने वाले चैहल्लुम के तहत शनिवार की रात १० बजे हुसैन टैकरी पर चैहल्लुम का मुख्य आयोजन आग पर मातम का आयोजन हुआ। जिसमें लक्की ड्रा के माध्यम से 44 दूल्हों का चयन किया गया। ये 44 दूल्हे इस बार चार चूलों पर से 11-11 में बटंकर निकले, दुल्हों के चूल पर से गुजरने के बाद शिया पुरुष व महिलाओं के साथ रात भर पर अंगारों पर से हुसैन टेकरी पर ज़ीयारत करने लाए हजारों ज़ायरीनों ने अंगारों पर चलकर अपनी आस्था प्रकट की। इधर बारिश के चलते जायरीनो को परेशानी का सामना करना पड़े। बारिश के दौरान लोगों को किचड़ में चलना पड़ा और परेशानी उठानी पड़ी। बारिश के चलते इस बाद हुसैन टैकरी पर हर बार की तुलना में कम जायरीन पहुंचे।
हुसैन टेकरी पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला चेहल्लुम मुख्यत: शिया सम्प्रदाय के लोगों का आयोजन होता हैं, लेकिन इस आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था हुसैन टेकरी वक्फ प्रशासन द्वारा की जाती हैं। यह परम्परा रियासातकाल से निरंतर चली आ रही हैं। हुसैनी मिशन प्रमुख अफजल मुकादम, मुन्नवर मुकादम ने बताया कि दस दिन तक हज़रत इमाम हुसैन तथा उनके परिवार की शहादत को याद करने के लिए यह आयोजन किया जाता हैं। जिसमें शिया सम्प्रदाय के बहुत से ज़ायरीन शामिल होते हैं। परम्परा के अनुसार चेहल्लुम के दसवें दिन मुख्य आयोजन आग पर मातम मनाया जाता हैं। जिसमें बच्चों से लेकर बुढ़े तक धधकते अंगारों पर से गुजकर हजऱज इमाम हुसैन के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हैं। अधिकारी रहे मौजुद –
चैहल्लुम के आयोजन में रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम, एसपी राहुल कुमार लोढ़ा, एएसपी राकेश खाखा, एसडीएम त्रिलोचन गौड़, सीएसपी दुर्गेश आर्मो, एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान, तहसीलदार संदीप इवने, औद्योगिक क्षैत्र थाना प्रभारी मुनिन्द्र गौतम, शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।