जावरा। जिले भर में पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ावदा थानान्तर्गत आने वाली हाटपिपलिया चौकी पुलिस ने एक स्वीफ्ट कार से अंग्रेजी शराब की 18 पेटी अवैध रुप से तस्करी करते हुए पकड़ी हैं, पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। जबकि एक आरोपी फरार हैं।
बड़ावदा थाना प्रभारी हरीश जेजुरकर ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एएसपी राकेश खाखा और एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान के मार्गदर्शन मे 12 जून की रात में चौकी हाटपिपलिया थाना बडावदा पुलिस द्वारा मजबुत सूचना तंत्र व टीम सहयोग से वाहन चेकिंग के दौरान सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक जीजे 18 एएच 2710 से अवैध अंग्रेजी शराब बैगपाईपर की 18 पेटी शराब जप्त कि गई। जिस पर 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। दो आरोपी गिरफ्तार –
प्रकरण मे पुलिस ने आरोपी रमेश पिता जोगडिया अजनार जाति भिलाला व आरोपी अमरसिह पिता दलसिह कनेश जाति भिलाला से उक्त अवैध अंग्रेजी शराब के सम्बध मे पूछताछ करते उक्त जप्तशुदा अवैध अंग्रेजी शराब नेगरुन ठेके से सेल्समैन हंसमोहन से लेकर आना व नरेन्द्र उर्फ नारायण निवासी इटारा थाना अम्बुवा जिला अलीराजपुर को देने के लिये लेकर जाना बताया। जिस पर आरोपी रमेश, अमरसिंह और हंसमोहन को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। जबकि आरोपी नरेन्द्र पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अंग्रेजी शराब बैगपाईपर की 18 पेटी किमती 1,29,000 रूपये तथा एक सफेद रंग की शिफ्ट डिजायर कार किमत करीब 4 लाख रुपए जब्त की हैं।
इनकी भूमिका रही सराहनीय –
थाना प्रभारी बड़ावदा हरीश जेजुरकर, चौकी प्रभारी हाटपिपलिया उप निरी. राजेश मालवीय, सउनि मानालाल दसोरिया, प्र.आर. दिनेशसिंह भदोरिया, फिरोज मंसुरी, राकेश मोरी, रोहताश जाट, अंकित, संग्रामसिंह, प्रतापसिंह की भूमिका सराहनीय रही।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.