– रविवार को सुबह निकलेगा चल समारोह, महाआरती के बाद होगी महाप्रसादी
जावरा। श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज सकल पंच द्वारा पिछले 17 सालों से गुरु पूणिमा महोत्सव बनाता आ रहा हैं। इस वर्ष 18 वां गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अखंड बाल ब्रह्मचारी श्रीश्री 1008 श्री गुरुटेकचन्दजी महाराज का दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं। श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज जावरा के अध्यक्ष सुरेश सोलंकी ने बताया कि गुरुपूर्णिमा महोत्सव के आयोजन के तहत शनिवार को प्रात: 10 बजे लालागली स्थित सत्यनारायण मंदिर पर हवन प्रारंभ किया गया।
वहीं पूर्ण संध्या पर शाम 5 बजे गुरु टेकचंद धाम सेजावता जावरा से विशाल वाहन केसरिया साफा रैली निकाली गई। जो नगर के प्रमुख मार्गो से होकर गीता भवन रावण द्वारा जावरा पर पहुंचकर समाप्त हुई, वाहन में रैली में शामिल महिलाओं और पुरुषों पर सिर पर केसरिया साफें और हाथों में केसरिया ध्वज धारण कर रखे थे। रैली के दौरान सभी गुरुदेव के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। रात्रि 8 बजे श्री सत्यनारायण मंदिर लाला गली जावरा पर संगीत मय भजन संध्या का आयोजन किया गया है। भजन संध्या के लाभार्थी लक्ष्मी नारायण राठौर रहे। रविवार को सुबह शहर के प्रमुख मार्गो से निकलेगा चल समारोह –
समाज सचिव दीपक परमार और युवा अध्यक्ष सागर सोलंकी ने बताया कि गुरुपूर्णिमा के पर्व पर रविवार को लालागली मंदिर जावरा में प्रात: 6 बजे गुरु महाराज का अभिषेक, प्रात: 8 बजे चल समारोह एवं विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो लालागली कार्नर से प्रारंभ होकर सोमवारियां, शुक्रवारियां, पीपलीबाजार, जवाहर पथ, बजाजखाना, घंटाघर चौराहा, कोठी बाजार, नीम चौक, आजाद चौक से पुन: लाला गर्ली कार्नर पर समाप्त होगी। दोपहर 12 बजे महाआरती का आयोजन होगा। दोपहर 12 बजे गीता भवन परिसर में महाप्रसादी का आयोजन होगा। श्री सकल पंच श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज जावरा के समस्त पदाधिकारीयों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की हैं।