– आईटी एक्ट के तहत दर्ज हो सकता हैं प्रकरण, शिकायतकर्ता की पहचान भी रहती हैं गोपनीय
– महाराणा प्रताप मांगलिक भवन पर जारी हैं तीन दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर
जावरा। सोश्यल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाटसएप, इंस्टाग्राम आदि पर यदि कोई आपको बार बार आपकी मर्जी के बीना मेसेज करें, फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे और घुर कर देखे या कोई कमेट करें तो यह एक तरह क्राईम हैं, आप इसकी शिकायत करें, ऐसे लोगों पर आईटी एक्ट के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, वहीं शिकायतकर्ता बालिका, युवति या महिला का नाम गोपनीय रहता हैं। यदि कोई भी व्यक्ति आपको कमेंट करता हैं तो आपको उसका रिप्लाय जरुर देना हैं, यदि आपने रिप्लाय नहीं दिया तो उसे आप मोन स्वीकृति देती हैं, आपको ऐसे युवकों को चिल्लाकर डांटकर उसे जवाब जरुर देना हैं, आपके विरोध करने पर उसकी हिम्मत नहीं होगी। पुलिस आपकी सहायता के लिए हर समय तैयार हैं, पुलिस थाने पर महिला ऊर्जा डेस्क बनी हैं, जहां आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए महिला अधिकारी ही तैनात हैं।
यह बात शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादोन ने पिपलौदा रोड़ स्थित महाराणा प्रताप मांगलिक भवन पर आयोजित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की जावरा शाखा और लीनेस क्लब जावरा के सौजन्य से रतलाम अमेच्योर मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर के दौरान शिविर में शामिल बालिकाओं और युवतियों को सेल्फ डिफेंस के टिप्स तथा उनके लिए बनाए गए कानून की जानकारी देते हुए कहीं।
लाठी और तलवारबाजी का दे रहे प्रशिक्षण –
लीनेस क्लब अध्यक्ष कविता कुंवर चौहान, सचिव विनीता सोनी, कोषाध्यक्ष रेखा रावल ने बताया कि तीन दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर में बालिकाओं और युवतियों को कराते के बेसिक प्रशिक्षण के साथ ही तलवारबाजी और लाठी चलाने का प्रशिक्षण एसोसिएशल के जिला प्रशिक्षण वल्र्ड रिकार्ड होल्डर बलवंतसिंह देवड़ा द्वारा दिया जा रहा हैं। जिसमें करीब 70 से अधिक बालिकाएं प्रशिक्षण लेकर आत्मरक्षा का प्रशिक्षण ले रही हैं। रविवार को होगा समापन –
रतलाम अमेच्योर मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पाटीदार और सचिव जनपद सदस्य प्रीया सिसौदिया ने बताया कि तीन दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को सुबह 9 बजे होगा। जिसमें अतिथि के रुप में एसोसिएशन संरक्षक तथा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष डॉ हमीरसिंह राठौर, सीएसपी दुर्गेश आर्मो, लीनेस क्लब अध्यक्ष कविता कुंवर चौहान, तालिदाना गौशाला अध्यक्ष एवं समाजसेवी गजराजसिंह तालिदाना (गज्जु बना) अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। शिविर समापन पर प्रशिक्षण लेने वाली बालिकाओं को प्रमाण पत्र के साथ एक एक लाठी भी प्रदान की जाएगी। इस दौरान आत्मरक्षा का डेमोंस्ट्रेशन भी दिया जाएगा।