– साफ्टवेयर में गड़बड़ी, पायरेटेड साफ्टवेंयर का अदेंशा, जब्त किए कम्प्यूटर की सायबर सेल करेगा जांच
– रेड के दौरान मिले नगदी, चेक, डेबीट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट के साथ खातों की होगी जांच
– जांच कर रवाना हुई विजिलेंस टीम, दुसरे मिले कुछ के फोन बंद मिले तो कुछ ने रिसिव नहीं किए
जावरा। शहर के सोमवारियां में स्नेह कम्प्यूटर्स, स्नेह टूर्स एण्ड ट्रेवल्स के आफीस पर मंगलवार को रेलवे हेडक्वाटर्स मुंबई से आई विजिलेंस की टीम की सर्चिंग देर रात तक चली। रेड के दौरान टीम को स्नेह कम्प्यूटर्स के आफीस से करीब 20 लाख रुपए नगदी के साथ 50 लाख के चेक सहित डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट आदि मिले। जिसकी जांच जारी हैं। स्नेह कम्प्यूटर्स पर रेड करने वाले अधिकारियों ने रेड़ समाप्त होने के बाद जानकारी देने की बात कहीं थी, लेकिन दूसरे दिन बुधवार को जब जानकारी लेना चाही तो कुछ अधिकारियों के फोन बंद मिले तो कुछ ने फोन रिसिव ही नहीं किए। ऐसे में मामला संदेह के घेरों में दिखाई देने लगा, हालाकि विजिलेंस टीम के प्रतिवेदन पर जावरा शहर थाने पर दुबई में एशिया अवार्ड से सम्मानित आरोपी विपीन जैन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया हैं।
शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन ने बताया कि जावरा शहर के सोमवारियां क्षैत्र में स्नेह कम्प्यूटर्स के संचालक विपीन जैन के आफीस पर मंगलवार को मुंबई की विजिलेंस टीम ने छापा मारा था, दल रेलवे टिकटों की कालाबाजारी की शिकायत पर रेड़ करने पहुंचा था, रेड़ के दौरान दल ने बड़ी संख्या में टिकट के प्रींट निकाले, पीएनआर के आधार पर उन सभी टिकटों की जांच की जा रही हैं, वहीं सर्चिंग के दौरान करीब 20 लाख रुपए केश, 50 लाख से अधिक के चेक सहित विभिन्न 48 बैंकों के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के साथ पासपोर्ट तथा 6 डेस्कटॉप कम्प्यूटर भी जब्त किए हैं, जिन बैंकों के कार्ड मिले हैं उन सभी बैंकों में संचालित खातों की जांच भी की जा रही हैं।
मुख्य रुप से पायरेटेड साफ्टवेयर का मामला हैं –
थाना प्रभारी ने बताया कि मुख्य रुप से आरोपी के विरुद्ध पायरेटेड साफ्टवेयर का मामला सामने आया हैं, आरोपी विपीन जैन ने रेलवे के साफ्टवेयर में हेराफेेरी कर पायरेटेड साफ़्टवेयर से काम करते हुए कन्फर्म टिकट बनाए जाने की बात सामने आई हैं। जांच दल ने जैन के आफीस में लगे सभी कम्प्यूटर जब्त किए हैं, अब इन कम्प्यूटरों में रिजर्वेशन से संबंधित डले साफ्वेयर की जांच सायबल सेल द्वारा की जाएगी। संगठित अपराध की धाराओं में दर्ज किया प्रकरण –
थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह ने बताया कि रेलवे विजिलेंस टीम और क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा किए गए प्रतिवेदन के आधार पर आरोपी विपीन जैन पर बीएनएस की धारा 112 तथा 318 (4) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया हैं। आरोपी के आफीस से जब्त दस्तावेजों, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, बैंक खातों के साथ पायरेटेड साफ्टवेयर की जांच के बाद इन धाराओं के साथ प्रकरण में धाराओं की वृद्धि संभावित हैं। विपीन को दुबई में मिला था एशिया अवार्ड –
रेलवे टिकटो की कालाबाजारी करने वाले आरोपी विपीन जैन को देश के एक प्रतिष्ठित अखबार द्वारा दुबई में सन् 2023 में आयोजित अवार्ड समारोह में मध्यप्रदेश के गौरव के रुप में एशिया अवार्ड से सम्मानित किया था।